इस वक्त की बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। लिस्ट में कई सीरियल्स ने शानदार पोजीशन हासिल किए हुए हैं। सीरियल अनुपमा एक बार फिर से नंबर वन का ताज अपने सिर पर सजाए हुए हैं। जानिए क्या है बाकी सीरियल्य और शोज के हाल।
इस वक्त की बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। लिस्ट में कई सीरियल्स ने शानदार पोजीशन हासिल किए हुए हैं। सीरियल अनुपमा एक बार फिर से नंबर वन का ताज अपने सिर पर सजाए हुए हैं। इसके अलावा कई चैनलों के सीरियल्स और शोज ऐसे हैं जोकि लोगों का दिल जीतने में कभी सफल तो कभी फेल होते दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट यहां।
अनुपमा
सीरियल अनुपमा की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते सीरियल को 2.9 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल अनुपमा को इस हफ्ते पहली पोजीशन हासिल हुई है।गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में दूसरी पोजीशन पर 2.6 रेटिंग के साथ बना हुआ है। इस सीरियल को फैंस लगातार प्यार देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बिग बॉस 17
बिग बॉस 17 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन लगाता है फैंस के बीच इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इस हफ्ते ये शो तीसरी पोजीशन पर बना हुआ है। इस सीरियल को लिस्ट में 2.6 रेटिंग हासिल हुई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा, अरमान और रूही के बीच की कहानी को दिखाया जा रहा है। ये सीरियल चौथी पोजीशन पर 2.4 रेटिंग के साथ बना हुआ है।
झनक
स्टार प्लस का सीरियल झनक फैंस को पसंद आ रहा है। इस सीरियल को लिस्ट में पांचवी पोजीशन 2.3 रेटिंग के साथ हासिल हुई है। इमली
सीरियल इमली लोगों को लुभाने में कहीं न कहीं अब पीछे हो गया है। इस सीरियल को 2.1 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन हासिल हुई है। ये सीरियल टॉप 5 की रेस से बाहर हो गया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 4 हजार एपिसोड पूरे किए थे। शो ने इस लिस्ट में 1.8 रेटिंग हासिल की है। शो को इस हफ्ते आठवीं पोजीशन मिली है।
तेरी मेरी डोरियां
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के बुरे हाल इस वक्त देखने को मिल रहे हैं। ये सीरियल टॉप 5 पोजीशन की रेस से बाहर हो गया है। इस हफ्ते सीरियल को 10वीं पोजीशन मिली है। सीरियल की रेटिंग 1.8 रही है।पांड्या स्टोर
इस हफ्ते स्टार प्लस का सीरियल पांड्या स्टोर 1.9 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन पर बना हुआ है। इस सीरियल की कहानी लगाता है लोगों के लिए थोड़ी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है।