बार्क टीवी टीआरपी की लिस्ट में काफी कुछ नया देखने को मिला है। सीरियल अनुपमा जहां पहले की तरह अपनी सीट पर कब्जा किए हुए हैं। वहीं, जानिए बाकी सीरियल्स का क्या है हाल?
इस हफ्ते की बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। सीरियल अनुपमा ने इस लिस्ट में गजब की पोजीशन हासिल की है। वहीं, बिग बॉस 17 और ये रिश्ता क्या कहलाता है का हाल भी पहले से बेहतर दिखाई दिया हैं। आइए जानते हैं कि इस बार लिस्ट में पहली पोजीशन किस सीरियल ने हासिल की है। वहीं, कौन सा शो और सीरियल लास्ट पोजीशन पर बना हुआ है।
अनुपमा
सीरियल अनुपमा को इस हफ्ते 2.8 रेटिंग मिली है। इसके चलते सीरियल अनुपमा को पहली पोजीशन हासिल हुई है। सीरियल में फिर से अनुज और अनुपमा अलग हो गए हैं।
गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग को लिस्ट में 2.7 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल को दूसरी पोजीशन इस बार मिली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
वहीं, स्टार प्लस का तीसरा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है भी लोगों को इंप्रेस करने का काम कर रहा है। लिस्ट में 2.4 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल को तीसरी पोजीशन मिली है।
इमली
स्टार प्लस का सीरियल इमली इस हफ्ते की लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर बना हुआ है। शो को इस लिस्ट में 2.3 रेटिंग हासिल हुई है। झनक
लोगों को सीरियल झनक काफी पसंद आ रहा है। सीरियल को पांचवी पोजीशन हासिल हुई है। इस लिस्ट में सीरियल को 2.1 रेटिंग हासिल हुई है। पंड्या स्टोर
सीरियल पंड्या स्टोर ने इस लिस्ट में शानदार पोजीशन हासिल की है। इस हफ्ते सीरियल छठ नंबर पर बना हुआ है। शो को 2.0 रेटिंग मिली है। बिग बॉस 17
बिग बॉस 17 जल्दी खत्म होने जा रहा है। शो का फिनाले होने में कुछ ही हफ्ते का वक्त बाकी है। ऐसे में शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। शो को इस लिस्ट में इसके चलते सातवीं पोजीशन 2 रेटिंग के साथ मिली है।
शिव शक्ति
अब बारी आती है आठवीं पोजीशन की। इस पर कलर्स टीवी का शो शिव शक्ति बना हुआ है। इस शो को लिस्ट में 2.0 रेटिंग मिली है।
बातें अनकहीं सी
इसके अलावा सीरियल बातें अनकहीं सी टीवी टीआरपी की लिस्ट में नौंवीं पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल को 1.9 रेटिंग हासिल हुई है।
तेरी मेरी डोरियां
अब लास्ट नंबर पर आता है स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां। इस सीरियल को लिस्ट में दसवीं पोजीशन 1.9 रेटिंग के साथ मिली है।