बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। फैंस को इस बार की लिस्ट में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं अनुपमा को टक्कर देने के लिए कौन सा सीरियल आगे आया है।
इस हफ्ते की बार्क टीवी टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। फैंस इस लिस्ट का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। बार्क टीआरपी की लिस्ट में कई सीरियल्स और शोज को शानदार पोजीशन हासिल हुई है। सीरियल झनक को बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट में अच्छी पोजीशन मिली है। आइए जानते हैं अनुपमा के साथ-साथ बाकी किन सीरियल्स की चमकी है किस्मत।
1. अनुपमा
रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा इस वक्त लोगों को इंप्रेस करने का काम कर रहा है। इस हफ्ते सीरियल को पहली पोजीशन 2.6 रेटिंग के साथ हासिल हुई है।2. गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में दूसरी पोजीशन पर 2.4 रेटिंग के साथ बना हुआ है। सीरियल की कहानी ईशान, रीवा और सवि के आसपास घूमती हुई नजर आ रही है।
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
अब बात करते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की। इस सीरियल को लिस्ट में तीसरी पोजीशन 2.2 रेटिंगे के साथ हासिल हुई है। सीरियल में अभिरा और अरमान की कहानी को दिखाया जा रहा है। 4. झनक
सीरियल झनक इस लिस्ट में चौथी पोजीशन हासिल करने में सफल हुआ है। सीरियल के सिर्फ 100 एपिसोड ही पूरे हुए हैं। इसके बावजूद 2.2 रेटिंग के साथ सीरियल को ये पोजीशन मिली है।ट
5. पंड्या स्टोर
सीरियल पंड्या स्टोर की रेटिंग इस लिस्ट में इस बार 1.8 रही है। सीरियल को लिस्ट में पांचवी पोजीशन मिली है। सीरियल को लोग काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 6. इमली
सीरियल इमली की रैकिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस हफ्ते सीरियल को ठीक-ठाक 1.8 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल को लिस्ट में छठी पोजीशन हासिल हुई है।
7. तेरी मेरी डोरियां
स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां काफी अच्छा आ रहा है। सीरियल की कहानी लोगों को इंप्रेस कर रही है। सीरियल को लिस्ट में 1.8 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल को सातवीं पोजीशन इस बार मिली है।
8. कुंडली भाग्य
सीरियल कुंडली भाग्य लिस्ट के अंदर हमेशा टॉप 10 में ही बना रहता है। इस बार सीरियल को लिस्ट में आठवीं पोजीशन 1.8 रेटिंग हासिल हुई है।
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस लिस्ट में नौवीं पोजीशन पर 1.8 रेटिंग के साथ बना हुआ है। लोगों को लुभाने में ये शो कहीं न कही पीछे हो रहा है। 10. बातें कुछ अनकही सीं
सीरियल बातें कुछ अनकही सी लोगों को लुभाने में असफल हो रहा है। सीरियल को इस लिस्ट में 1.7 रेटिंग दसवीं पोजीशन के साथ हासिल हुई है।