इस हफ्ते की बार्क टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। जानिए अनुपमा के अलावा टॉप 5 में किन सीरियल्स ने बनाई है अपनी खास जगह।
टेलीविजन की दुनिया में कई सारे सीरियल्स और शोज ऐसे हैं जिसके चलते लोगों का फुल एंटरटेनमेंट हुआ नजर आता है। लोगों को वो सीरियल्स और शोज कितने पसंद आते हैं उसका असर टीवी टीआरपी की लिस्ट पर देखने के लिए मिलता है। इस बार की लिस्ट में सीरियल अनुपमा कौन सी पोजीशन हासिल हुई है आइए उसके बारे में यहां।
अनुपमा
सीरियल अनुपमा के अंदर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी में कई सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। 2.7 रेटिंग के साथ ये सीरियल पहली पोजीशन पर बना हुआ है।एक्टर मनोज बाजपेयी ने राजनीति फिल्म में वीरेंद्र प्रताप दुर्योधन का रोल निभाया था। फिल्म में वो दमदार विलेन बनते हुए दिखाई दिए थे।
गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर सवि और ईशान की कहानी दिखाई जा रही है। दोनों के बीच हड्डी बनने का काम रीवा कर रही है। इस शो को 2.4 रेटिंग हासिल हुई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा के जिंदगी में युवराज की एंट्री होने के बाद कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि सीरियल को इस लिस्ट में 2.3 रेटिंग के साथ तीसरी पोजीशन हासिल हुई है। झनक
सीरियल झनक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सीरियल को इस लिस्ट में 2.3 रेटिंग हासिल हुई है। इसी वजह से ये सीरियल चौथी नंबर पर बना हुआ है।
इमली
सीरियल इमली भी लोगों का एंटरटेनमेंट करने में जुटा हुआ है। इस सीरियल की मेहनत कम रंग लाती हुई दिखाई दे रही है। इस सीरियल को लिस्ट में 1.8 रेटिंग हासिल हुई है, जिसकी वजह से इशे पांचवीं पोजीशन हासिल हुई है।
पांड्या स्टोर
सीरियल पांड्या स्टोर की पोजीशन में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस बार भी सीरियल को 1.8 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन हासिल हुई है।
तेरी मेरी डोरियां
सीरियल तेरी मेरी डोरियां की टीआरपी में काफी बढ़त हासिल हुई है। इस बार सीरियल को 1.8 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन मिली है।
शिव शक्ति
कलर्स टीवी का शो शिव शक्ति सभी को पसंद आ रहा है। शो टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में हमेशा सफल रहा है। इस शो को 1.8 रेटिंग आठवीं पोजीशन के साथ हासिल हुई है। बातें कुछ अनकही सी
बातें कुछ अनकही सी के अंदर कुणाल के पिता कुलदीप की एंट्री होने के बाद भी रैकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सीरियल को लिस्ट में 1.7 रेटिंग मिली है। लिस्ट में वो नौवीं पोजीशन पर बना हुआ है। भाग्य लक्ष्मी
जी टीवी का सीरियल भाग्य लक्ष्मी लोगों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पा रहा है। सीरियल को इस लिस्ट में 1.7 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल को लिस्ट में दसवीं पोजीशन मिली है।