टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कि बिग बॉस 16 के मेकर्स पर भेदभाव करने के आरोप लगा रहे हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बिग बॉस 16 के मेकर्स पर पहले ही दिन से भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं। अब तो टीवी सितारों ने भी बिग बॉस के मेकर्स पर बायस होने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ समय में कई सितारे बिग बॉस को बायस बता चुके हैं। इन सितारों का मानना है कि मेकर्स साजिद खान और उनके गैंग को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। साजिद खान के आगे मेकर्स को कोई भी सितारा नहीं नजर आ रहा है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गौतम विज
बिग बॉस 16 के घर से बाहर आते ही गौतम विज ने शो को बायस घोषित कर दिया था। गौतम विज ने कहा था कि मेकर्स केवल कुछ सदस्यों का ही ख्याल रख रहे हैं। बिग बॉस को बाकी किसी से कोई लेना देना नहीं है। कुशाल टंडन
टीवी एक्टर कुशाल टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कुशाल टंडन ने सुंबुल की वजह से मेकर्स की लताड़ लगाई थी। कुशाल टंडन ने मेकर्स से पूछा कि वो बार बार सुंबुल के पिता को शो में क्यों लेकर आ रहे हैं। इस दौरान बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने मेकर्स की जमकर लताड़ लगाई थी। प्रियंका चौधरी
कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियंका चौधरी चिल्लाती दिखी थीं कि बिग बॉस साजिद खान को लेकर बायस हो रहे हैं। जिसके बाद प्रियंका चौधरी को सलमान खान से डांट भी खानी पड़ गई थी। विशाल कोटियान
बिग बॉस के घर में हुए कैप्टेंसी टास्क को देखकर विशाल कोटियान भी भड़क गए थे। विशाल कोटियान ने दावा किया था कि मेकर्स प्रियंका और अंकित को मौका ही नहीं दे रहे हैं। विशाल कोटियान ने जमाने के सामने बोला है कि बिग बॉस साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं। उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने कुछ समय पहले ही बिग बॉस पर भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। उर्वशी ढोलकिया ने कहा था कि बिग बॉस के मेकर्स का दिमाग खराब हो चुका है। अर्चना गौतम
अर्चना गौतम तो जमाने के सामने बिग बॉस को बायस बता चुकी हैं। एक एपिसोड में तो अर्चना गौतम ने बिग बॉस को चोर तक बता दिया था। सौंदर्या शर्मा
निम्रत से बात करते हुए सौंदर्या शर्मा ने भी मेकर्स की क्लास लगाई थी। सौंदर्या शर्मा ने कहा था कि मेकर्स टीना दत्ता की हर गलती को नजरअंदाज कर रहे हैं। उमर रियाज
उमर रियाज भी बिग बॉस के मेकर्स की धज्जियां उड़ा चुके हैं। एक ट्वीट में उमर रियाज ने लिखा था कि, अर्चना गौतम ने थोड़ी सी धक्कामुक्की की तो उसे बाहर कर दिया गया। जब मुझे पूल में धक्का दिया गया था तब किसी ने कुछ नहीं कहा। बिग बॉस हर बार ऐसे ही भेदभाव करते हैं। गौहर खान
हाल ही में गौहर खान अंकित गुप्ता के सपोर्ट में उतर आई थीं। इस दौरान गौहर खान ने मेकर्स के फैसलों पर सवाल खड़े कर दिए थे।