बिग बॉस 17 जल्दी लोगों के बीच खत्म होने वाला है। इस शो का फिनाले 28 जनवरी को होगा। इससे पहले ये शो कई सारी कंट्रोवर्सी का शिकार हुआ था।
बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी के दिन होने वाला है। बिग बॉस के बाकी सीजन्स की तरह इस सीजन में भी काफी बवाल देखने को मिला है। आइए हम आपको इस सीजन की 9 कंट्रोवर्सी के बारे में एक-एक करके बताते हैं यहां।
1. समर्थ को ईशा ने ब्वॉयफ्रेंड मानने से किया इनकार
बिग बॉस 17 में समर्थ जुरेल जब बीबी हाउस में आए थे तो उस वक्त काफी बवाल देखने को मिला। ऐसा इसीलिए क्योंकि बिग बॉस ने उन्हें ईशा के ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर शो में एंट्री करवाई थी। लेकिन ईशा ने समर्थ को ब्वॉयफ्रेंड मानने से ही इनकार कर दिया।
2. आयशा खान के मुनव्वर पर आरोप
बिग बॉस 17 के अंदर मुनव्वर फारूकी और आयशा खान को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। उन्होंने मुनव्वर पर एक साथ कई सारी लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था।
3. नाजिला ने लिया मुनव्वर से ब्रेकअप
जब आयशा ने मुनव्वर पर डबल डेटिंग करने का आरोप लगाया था। उसके बाद नाजिला ने मुनव्वर से इंस्टाग्राम पर लाइव आकर ब्रेकअफ ले लिया था, जिसके बाद वो चर्चा में रही। 4. तलाक तक पहुंचा अंकिता-विक्की का झगड़ा
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की बीच कई बार लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच इस हद तक विवाद बड़ा गया था कि उनका रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था।
5. विक्की ने की थी मारने की कोशिश
बिग बॉस के घर में एक वक्त ऐसा आया था जब विक्की जैन बाकी घरवालों के साथ बात कर रहे थे। उस वक्त अंकिता भी बीच में बोलने लगी थी। तभी विक्की उन पर हाथ उठाते-उठाते बच गए।
6. अंकिता ने करवाया प्रेग्नेंसी टेस्ट
बिग बॉस के मीड सीजन में अंकिता लोखंडे ने घर में अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया था, जिसको लेकर वो काफी घबरा रही थी। उनका टेस्ट लेकिन नेगेटिव आया था।
7. समर्थ को मारा था थप्पड़
अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच लड़ाई हुई थी। ईशा और समर्थ ने बुरी तरह से अभिषेक को पोक कर दिया था। गुस्से में आकर अभिषेक ने फिर समर्थ को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। 8. अंकिता और विक्की की मां की लड़ाई
बिग बॉस के घर में जब फैमिली वीक था उस वक्त विक्की जैन की मां आई थी। अंकिता और विक्की की मां के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। शो में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को लात मार दी थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। इस चीज पर विक्की की मां ने अंकिता को खूब सुनाया था। 9. ईशा ने कहा था मन्नारा को कैरेक्टरलेस
मनारा चोपड़ा को लड़ाई में ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे ने बार डांस से लेकर कैरेक्टरलेस कह दिया था। साथ ही ये भी कहा था कि मुनव्वर की गोद में बैठ जाकर बैठ जाओ।