बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट अब इस दुनिया में नहीं रहे, किसी ने कर लिया सुसाइड, तो इनका हो गया मर्डर
इस शो पर नाम कमाया लेकिन जिंदगी की जंग हार गए। किसी की अचानक मौत ने फैंस को गहरा सदमा दिया तो कोई कैंसर के आगे अपनी जंग हार गया। ये हैं बिग बॉस के वो सितारे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Updated : September 06, 2022 01:37 PM ISTइस शो पर नाम कमाया लेकिन जिंदगी की जंग हार गए। किसी की अचानक मौत ने फैंस को गहरा सदमा दिया तो कोई कैंसर के आगे अपनी जंग हार गया। ये हैं बिग बॉस के वो सितारे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
बिग बॉस टीवी का सबसे एंटरटेनिंग शो है। लाख विवादों के बाद भी इस शो के 15 सीजन जबरदस्त सफल रहे। पहले सीजन से लेकर बिग बॉस 15 तक कई ऐसे कलाकार इस शो पर नज़र आये जिन्होंने अपनी नई पहचान बनाई। कई आज बड़े स्टार बन चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी सितारे रहे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इस शो पर नाम कमाया लेकिन जिंदगी की जंग हार गए। किसी की अचानक मौत ने फैंस को गहरा सदमा दिया तो कोई कैंसर के आगे अपनी जंग हार गया। ये हैं बिग बॉस के वो सितारे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। जानिए
सोनाली फोगाट
हरियाणा से बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रही। सोनाली को बिग बॉस 14 में देखा गया था। सोनाली ने सबके सामने अली गोनी के लिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था। हाल में सोनाली को गोवा में मृत पाया गया। उनकी मौत की वजह मर्डर बताया गया है। फ़िलहाल, एक टीम जांच में लगी है। Please Subscribe us OnGoogle News