इन डुप्लीकेट को देख कर आप भी हैरान हो गये न? पहचानिए कौन है नकली और कौन असली...
सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा कई बार हुआ है कि स्क्रोल करने पर आपको अपने फेवरेट स्टार की झलक देखने को मिल जाये, लेकिन हर बार ये आपके फेवरेट सितारे नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाले सामान्य लोग होते हैं। पिछले दिनों आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था। इन आम लोगों में एक्टर्स वाली वहीं स्माइल, वहीं आंखे, वही डिंपल थे। पहली बार देखने में तो किसी को भी धोखा हो जायेगा। लेकिन ये तो हमशक्ल निकले।
देखिये फ़िल्मी जगत के सितारों के साथ उनके बच्चों के भी हमशक्ल देश में मौजूद हैं जो सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं-
दीपिका पादुकोण -ऋतुजा घोष
ऋजुता घोष देब नाम की एक डिजिटल क्रिएटर हैं। अब ऋजुता की तस्वीरों ने दीपिका के फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।उनकी तस्वीरें, फैशन सेंस, स्माइल, फेस कट बिल्कुल दीपिका जैसा है। इन तस्वीरों को देख कर तो एक पल के लिए रणवीर सिंह भी धोखा खा सकते हैं। करीना कपूर-शनाया सचदेव
करीना कपूर के गानों पर लिप्सिंग कर मशहूर हुई शनाया के वीडियोज को लोग पसंद करते हैं ! उन्हें बेबो के नाम से पुकारा जाता है !जॉन अब्राहम-मुबाशिर मलिक
जॉन अब्राहम जैसे दिखने वाले मुबाशिर मलिक को देख कर अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं ! कियारा अडवाणी-तनिषा संतोषी
राजकुमार संतोषी की बेटी तनिषा की तुलना अक्सर कियारा से होती है ! दोनों में काफी समानताएं हैं !ऐश्वर्या राय-आशिता सिंह
आशिता सिंह के वीडियो तब सुर्ख़ियों में आये जब फैंस ने इन्हें ऐश्वर्या राय समझ लिया ! दोनों के लुक्स और बात करने का अंदाज़ एक जैसा ही था !कैटरीना कैफ-अलीना राय
अलीना सोशल मीडिया स्टार हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं ! अलीना को लोग अक्सर कैटरीना कैफ कह कर बुलाते हैं गोविंदा
ये गोविंदा जैसे दिखने वाले एक्टर के बड़े फैन हैं ! पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था तब ये एक्टर जैसे दिखने वाले फैन खूब वायरल हुए !आलिया भट्ट-सेलेस्टी बैरागी
आलिया भट्ट की हमशक्ल सेलेस्टी को उनके जैसे दिखने की वजह से सीरियल में भी काम मिल चुका है !सुहाना खान-अल्फिया करीम खान
सुहाना खान जैसी दिखने वाली लड़की का नाम अल्फिया करीम खान जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव हैं। अल्फिया एक डिजिटल क्रिएटर हैं और फैशन, लाइफ स्टाइल से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं।