शाहरुख खान की 'जवान' ही नहीं दीपिका पादुकोण ने इन फिल्मों में भी 'फ्री' में किया था काम!
जवान की तरह दीपिका पादुकोण क्या फ्री में भी कर देती हैं फिल्में, बताए ये कारण
Updated : September 15, 2023 02:43 PM ISTजवान की तरह दीपिका पादुकोण क्या फ्री में भी कर देती हैं फिल्में, बताए ये कारण
शाहरुख खान की 'जवान' में दीपिका पादुकोण का रोल भले ही करीब 10-15 मिनट का ही था लेकिन एक्ट्रेस ने इस रोल से फिल्म में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। कई जगहों पर एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेने की बात कही। लेकिन हाली ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है। वैसे दीपिका पादुकोण पहले ही भी ऐसा कर चुकी हैं।
Please Subscribe us OnGoogle News