यश की KGF Chapter 2 ने वो कर दिखाया है जो अभी तक लोगों को असंभव लगता था और बॉक्स-ऑफिस पर बाहुबली 2 से भी बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है...
KGF 2 से थिएटर्स में भयानक तूफ़ान आने वाला है, ये सबको पता था। मगर ये किसी को नहीं पता था कि यश की इस विस्फोटक फिल्म के भूचाल में बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड ही टूट जाएंगे। असंभव, अब संभव हो चुका है- KGF Chapter 2 ने हिंदी में मात्र दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है।
पहले दिन 53.95 करोड़ का हाहाकारी कलेक्शन करने वाली, रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म ने दूसरे दिन 46.79 करोड़ का अद्भुत, अपरिहार्य, अदम्य कलेक्शन कर डाला है। अब KGF 2 का, हिंदी में कुल बॉक्स-ऑफिस 100.74 करोड़ है। अगर आपको लगता है कि बात यहीं ख़त्म हो गई, तो रुक जाइए, KGF 2 ने हिंदी ही नहीं, ऑल इंडिया बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन का भी इतिहास बदल डाला है।
और सिर्फ इतना ही नहीं, सोलो स्टार के तौर पर KGF Chapter 2 से यश का कद इतना बड़ा हो गया है कि इसे पार कर पाना अब किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होगा। आइए बताते हैं KGF Chapter 2 ने सिर्फ दो दिन की कमाई से कौन से नए रिकॉर्ड बना डाले हैं:
2 दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म
हिंदी फिल्मों में, अभी तक 2 दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म प्रभास की 'बाहुबली 2' और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' थीं। 2 दिन में दोनों ही फिल्मों ने एक बराबर 81.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन इन दोनों को पार करते हुए यश की KGF Chapter 2 ने सिर्फ दो दिन में 100.74 करोड़ कमा डाले हैं... दो दिन में सबसे ज्यादा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन वाला सोलो स्टार (ऑल इंडिया और हिंदी)
KGF 2 ने हिंदी में दो दिन का कलेक्शन 100.74 करोड़ तो किया ही है, लेकिन ऑल इंडिया, सभी वर्ज़न को मिलाकर इसका कुल ग्रॉस 240 करोड़ के लगभग है। इस मामले में यश सबसे बड़े सोलो स्टार हैं क्योंकि 'बाहुबली 2' ने भले 2 दिन में ऑल इंडिया 260 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था, मगर उसमें दो स्टार थे- प्रभास और राणा डग्गुबाती... सबसे तेज़ 100 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म
KGF Chapter 2 ने 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', शाहरुख़ खान की 'हैप्पी न्यू ईयर', आमिर खान की 'धूम 3', ऋतिक रोशन की 'वॉर', रणबीर कपूर की 'संजू' और प्रभास की 'बाहुबली 2' के अलावा भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ये सभी फ़िल्में 3 दिन में 100 करोड़ कमाकर, ऐसा करने वाली सबसे तेज़ फ़िल्में थीं...दूसरे दिन का सबसे बड़ा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म
प्रभास की 'बाहुबली 2' ने दूसरे दिन हिंदी में 40.5 करोड़ करोड़ कमाए थे। प्रभास के बाद रणबीर कपूर थे जिनकी फिल्म 'संजू' ने रिलीज़ के दूसरे दिन 38.6 करोड़ कमाए थे। यश ने KGF 2 से दूसरे दिन 46.79 करोड़ का कलेक्शन कर के दोनों को बहुत पीछे छोड़ दिया है...इंडिया में दो दिन का तीसरा सबसे बड़ा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन
प्रभास की 'बाहुबली 2' ने ऑल इंडिया 2 दिन में 262 करोड़ के लगभग ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR के लिए ये आंकड़ा 260 करोड़ था। अब इस लिस्ट में यश की KGF 2 तीसरे नंबर पर आ गई है और इस फिल्म ने ऑल इंडिया 2 दिन में 240 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया है...