Latest TV Twists in Top 5 Shows: होली के दिन इन 5 शोज में शुरू होगा हाईवोल्टेज ड्रामा, Anupamaa की आएगी शामत
होली के इस हफ्ते टीवी के टॉप 5 शोज में काफी कुछ होने वाला है। इस लिस्ट में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और तेरी मेरी डोरियां जैसे शोज के नाम शामिल होते हैं।
Updated : March 23, 2024 03:39 PM ISTहोली के इस हफ्ते टीवी के टॉप 5 शोज में काफी कुछ होने वाला है। इस लिस्ट में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है और तेरी मेरी डोरियां जैसे शोज के नाम शामिल होते हैं।
ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब टीवी की दुनिया में कोई बवाल न होता हो। रोजाना टीवी के किसी न किसी शो में कुछ न कुछ ड्रामा तो चलता रहता है। इस हफ्ते टीवी शोज में होली मनाई जाने वाली है। ऐसे में ये हफ्ता भी टीवी सीरियल्स के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। टीवी के कई शोज में इस हफ्ते होली की महफिल जमने वाली है। तो फिर देर किस बात की... चलिए जानते हैं कि किस शो में कब क्या होने वाला है।
Please Subscribe us OnGoogle News