लाइगर के ट्रेलर में विजय देवरकोंडा पर भारी पड़ी राम्या कृष्णन, ये 5 सीन हैं दमदार...देखिये
लाइगर के दो मिनट के ट्रेलर में ऐसे पांच सीन हैं जो शायद राम्या के बिना अधूरे लगते। एक सीन में वो अपने ही बेटे को लात मारती दिख रही हैं। अगले सीन में कांच की बोतल लेकर लड़ने निकल पड़ी हैं। अन्य सीन में शेरनी की तरह दहाडती हैं। बेटे का आत्मविश्वास बढ़ाती एक माँ और ख़ुशी से नाचती एक माँ। राम्या कृष्णन के ये पांच सीन बता रहे हैं कि वो अच्छे अच्छों पर भारी पड़ने वाली हैं। देखिये-
Updated : July 21, 2022 03:56 PM ISTलाइगर के दो मिनट के ट्रेलर में ऐसे पांच सीन हैं जो शायद राम्या के बिना अधूरे लगते। एक सीन में वो अपने ही बेटे को लात मारती दिख रही हैं। अगले सीन में कांच की बोतल लेकर लड़ने निकल पड़ी हैं। अन्य सीन में शेरनी की तरह दहाडती हैं। बेटे का आत्मविश्वास बढ़ाती एक माँ और ख़ुशी से नाचती एक माँ। राम्या कृष्णन के ये पांच सीन बता रहे हैं कि वो अच्छे अच्छों पर भारी पड़ने वाली हैं। देखिये-
आज विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया। कुछ ही घंटों में इस ट्रेलर को मिलियन में व्यूज भी मिल चुके हैं। विजय के दमदार एक्शन, उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लेकिन मेरा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने। राम्या शानदार एक्ट्रेस हैं। कई हिंदी और साउथ फिल्मों में वो अपनी अदाकारी से फैंस को हैरान कर चुकी हैं। लेकिन लाइगर के ट्रेलर में उनकी हर झलक लीड एक्टर पर भारी पड़ रही थी।
लाइगर के ट्रेलर की शुरुआत राम्या की दमदार आवाज से होती है। वो कहती हैं ‘एक लायन और टाइगर की औलाद है ये है, क्रॉसब्रीड है मेरा बेटा। उनका ये फौलादी डायलॉग जैसे दिमाग में बस गया है। वहीं ट्रेलर के दूसरे सीन में उन्हें कुछ चबाते हुए देखना बता रहा था कि ये फिल्म शायद उनके बिना अधूरी होती। वो एक बिंदास माँ हैं। जो गुंडी टाइप है। उसमें आम बॉलीवुड की माओं की ममता की तरफ दहाड़ भी है।
लाइगर के दो मिनट के ट्रेलर में ऐसे पांच सीन हैं जो शायद राम्या के बिना अधूरे लगते। एक सीन में वो अपने ही बेटे को लात मारती दिख रही हैं। अगले सीन में कांच की बोतल लेकर लड़ने निकल पड़ी हैं। अन्य सीन में शेरनी की तरह दहाडती हैं। बेटे का आत्मविश्वास बढ़ाती एक माँ और ख़ुशी से नाचती एक माँ। राम्या कृष्णन के ये पांच सीन बता रहे हैं कि वो अच्छे अच्छों पर भारी पड़ने वाली हैं। देखिये-