MC स्टैन का पुराना घर देख कर रो जायेंगे फैंस, डिवाइन से पंगा ले सिखाया था सबक
सड़कों पर रातें बिताने वाले रैपर MC स्टैन आज कर रहे हैं करोड़ो में कमाई
Updated : February 17, 2023 08:05 PM ISTसड़कों पर रातें बिताने वाले रैपर MC स्टैन आज कर रहे हैं करोड़ो में कमाई
बिग बॉस 16 में नज़र आयेरैपर MC स्टैन शो से विनर बन कर निकलेंगे ये किसी ने नहीं सोचा था। शो की शुरुआत में घर जाने की जिद्द पकड़ने के बाद ट्रॉफी घर तक ले जाने की जर्नी को ऑडियंस ने पसंद किया है। लेकिन आप रैपर की असली जिंदगी के बारे में जानते हैं? अल्ताफ शेख से MC स्टैन बने रैपर अब हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश भर में शो होने वाले हैं जिससे कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लेकिन एक ऐसा भी वक़्त था जब स्टैन के पास पैसे नहीं थे। सड़कों पर रात गुजारने और अपने अनोखे अंदाज़ की वजह से ताने सुनने वाले स्टैन को करोड़ो लोग फॉलो करते हैं। अब स्टैन मुंबई में शिफ्ट हो गये हैं। लेकिन आज भी इनका पुणे वाला घर है जिससे देख कर इनकी गरीबी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
आइये जानते हैं MC स्टैन के फर्श से अर्श तक पहुंचने के बारे में-