नागिन 6 के फिनाले में एक साथ एंट्रीज मारेंगी ये 3 जहरीली नागिनें, TRP बटोरने के लिए एकता कपूर ने बनाया मास्टरप्लान
खबर आ रही है कि नागिन 6 का फिनाले होने से पहले तीन नागिनें तेजस्वी प्रकाश के शो में एंट्री करने वाली हैं।
Updated : January 10, 2023 02:23 PM ISTखबर आ रही है कि नागिन 6 का फिनाले होने से पहले तीन नागिनें तेजस्वी प्रकाश के शो में एंट्री करने वाली हैं।
नागिन 6 जल्द ही बंद होने वाला है। खबरों की मानें तो जनवरी के आखिर तक नागिन 6 को खत्म कर दिया जाएगा। नागिन 6 के फिनाले को ग्रैंड बनाने के लिए एकता कपूर ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें को जल्द ही नागिन 6 में एक साथ 3 पुरानी नागिनों की एंट्री होने वाली हैं। ये सभी नागिनें प्रार्थना की मदद करने के लिए वापसी करेंगी। चलिए जानते हैं कि नागिन 6 के फिनाले में क्या खास देखने को मिलेगा।
Please Subscribe us OnGoogle News