वो टीवी सीरियल्स जिन्हें अचानक बंद करने का लिया गया फैसला, शो के एक्टर्स भी थे हैरान
टीवी जगत में कई ऐसे सीरियल्स हैं जिन्हें बंद करने का फैसला कर लिया गया था और तो और इन सीरियल के लीड एक्टर्स को भी इनकी भनक नहीं लगी थी। कुछ ऐसा ही एक्टर शोएब इब्राहिम के सीरियल के साथ हुआ है। इस सीरियल के बंद होने की खबर शोएब को भी नहीं थी। आइए ऐसे ही और सीरियल्स की लिस्ट आपको दिखाते हैं।
अनंदी बा और एमिली
ये एक फैमिली ड्रामा सीरियल था जिसमें इमोशन और कॉमेडी दोनों ही थी। लेकिन मेकर्स ने इस पर भी अचानक ताला लगा दिया।अपराजिता
श्वेता तिवारी के इस सीरियल में एक मां का स्ट्रगल दिखाया जा रहा थे लेकिन मेकर्स खुद ही इस सीरियल से संतुष्ट नहीं हुए और अचानक ही बंद कर दिया।अजूनी
इस सीरियल ने हाल ही में 300 एपिसोड पूरे किए और शोएब इसका जश्न भी मना रहे थे लेकिन मेकर्स ने तो इसे बंद करने का फैसला ले लिया है।पिशाचिनी
ये सीरियल भी टीवी से 5 महीने बाद ही हट गया था। ये एक सुपरनेचुरल ड्रामा शो था।तेरे इश्क में घायल
करण कुंद्रा और गश्मीर महाजनी स्टारर ये सीरियल आया तो बड़े जोर शोर से था लेकिन कब हवा हो गया पता ही नहीं चला।मोल्की 2
सीरियल मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा का सीजन 2 तो एक महीने के अंदर ही बंद कर दिया गया था। इसके बंद होने के अलग अलग कारण सामने आए थे। वो तो है अलबेला
शहीर शेख, हिबा नवाब और किंशुक वैद्य स्टारर शो वो तो है अलबेला के भी बंद होने की खबर अचानक से ही आई थी। इसे भी रातो रात बंद करने का फैसला लिया गया था।