ऑरमैक्सी मीडिया की टीआरपी लिस्ट में काफी हेरफेर देखने को मिला है। सीरियल अनुपमा को जहां शानदार पोजीशन हासिल हुई है। वहीं, कुछ सीरियल्स की हालत खराब दिखी है।
इस हफ्ते की ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। फैंस इस लिस्ट का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। लिस्ट में अनुपमा ने बेहद ही शानदार पोजीशन हासिल की है। इसके अलावा टीआरपी की लिस्ट में कुछ सीरियल्स के बुरे हाल देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं टॉप 5 में कौन से शोज और सीरियल्स बने हुए हैं।
1. अनुपमा
स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इस वक्त लोगों का दिल जीतते हुए दिखाई दे रहा है। सीरियल में पांच साल बाद अनुपमा औऱ अनुज एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं, जिसकी वजह से फैंस ये सीरियल देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसीलिए इस सीरियल को पहली पोजीशन मिली है।2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दूसरी पोजीशन पर है सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। इस शो ने लोगों को हंसाने का काम बखूबी तरीके से किया है। इसी वजह से लोगों को ये पसंद आ रहा है।
3. गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये सीरियल इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल की कहानी में ईशान और सवि की शादी हो गई है और रीवा इस चीज से काफी नाराज चल रही है। 4. ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस लिस्ट में चौथी पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल में रूही अपने प्यार के चलते अरमान और अभिरा के बीच दूरियां पैदा करती दिखाई दे रही हैं।
5.श्रीमद रामायण
भगवानी श्रीराम की जीवनी पर आधारित श्रीमद रामायण शो लोगों को लुभाने का काम बखूबी तरीके से कर रहा है। यहीं वजह है कि ये शो पांचवीं पोजीशन पर बना हुआ है।
6. कुंडली भाग्य
जी टीवी पर आने वाला सीरियल कुंडली भाग्य इस लिस्ट में छठी पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल की कहानी लोगों को इंप्रेस करने का काम कर रही है। 7. बातें कुछ अनकही सी
स्टार प्लस का सीरियल बातें कुछ अनकही सी इस लिस्ट के अंदर सातवीं पोजीशन पर मौजूद है। इस सीरियल में मोहित मलिक और सायली सालुंखे एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
8. कुमकुम भाग्य
ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में कुमकुम भाग्य ने धमाकेदार एंट्री मारी है। इस हफ्ते ये सीरियल आठवीं पोजीशन पर बना हुआ है। काफी वक्त से ये सीरियल इस लिस्ट से गायब चल रहा था।
9. राधा मोहन
सीरियल राधा मोहन एक बार फिर से इस लिस्ट में एंट्री करता हुआ नजर आया है। सीरियल को लिस्ट में नौवीं पोजीशन हासिल हुई है। मेकर्स ने इस सीरियल के ट्रैक में कुछ बदलाव किए थे, जिसकी वजह से ये सीरियल इस लिस्ट में जगह बना पाया है। 10.इमली
स्टार प्लस का सीरियल इमली लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहीं वजह है कि ये सीरियल इस लिस्ट के अंदर टॉप 10 के अंदर अपनी जगह बना पाया है। सीरियल को इस लिस्ट में दसवीं पोजीशन हासिल हुई है।