इस हफ्ते की ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार भी अनुपमा सीरियल पहली पोजीशन पर बना हुआ है। आइए जानते है बाकी सीरियल्स के क्या है हाल?
इस हफ्ते की ऑरमैक्स मीडिया की टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार भी कई फेमस शोज की रैकिंग और पोजीशन में काफी बदलाव देखने को मिला है। सीरियल अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी पहली पोजीशन पर बना हुआ है। आइए जानते हैं टॉप 5 में बाकी किन सीरियल्स ने बनाई है अपनी जगह।
1. अनुपमा
सीरियल अनुपमा इस लिस्ट में 70 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन पर बना हुआ है। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना कमाल का करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब मेकर्स सीरियल के अंदर बढ़ ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। 2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दूसरे नंबर पर इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा मौजूद है। 68 रेटिंग के साथ ये शोज दूसरी पोजीशन हासिल किए हुए हैं। फैंस इस शो में फिर से दयाबेन को देखने के लिए काफी बेताब है।
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही की जिदंगी पूरी बदलने वाली है। सीरियल के अंदर जो बदलाव आने वाले हैं उसके चलते ये 64 रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन पर बना हुआ है। 4. तेरी मेरी डोरियां
स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां इस हफ्ते भी पांचवीं पोजीशन पर मौजूद है। इस सीरियल को 64 रेटिंग टीवी टीआरपी लिस्ट में शामिल हुई है। सीरियल के अंदर जल्दी लीप दिखाया जाने वाला है, जिससे टीवी टीआरपी बढ़ने की उम्मीद है।
5. बातें कुछ अनकहीं सी
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर वंदना और कुणाल ने अपने रस्ते अलग कर लिए हैं। जिस तरह से सीरियल में ट्विस्ट आ रहे हैं, उसके चलते ये सीरियल पाचवें नंबर पर बना हुआ है। इस सीरियल को 64 रेटिंग हासिल हुई है।
6. गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस लिस्ट में 63 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल के अंदर जब से सवि और ईशान की शादी हुई है तब से भोसले परिवार में बवाल मचता नजर आ रहा है।
7. कुंडली भाग्य
जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य टॉप 10 में भले ही अपनी जगह बनाने में सफल रहा हो, लेकिन इसे लिस्ट में वो सातवीं पोजीशन हासिल किए हुए है। सीरियल को 63 रेटिंग मिली है।
8. श्रीमद रामायण
श्रीमद रामायण शो को लोगों काफी पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते लिस्ट में शो को 62 रेटिंग आठवीं पोजीशन के साथ हासिल हुई है। लोग इस शोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
9. भाग्य लक्ष्मी
सीरियल भाग्य लक्ष्मी इस लिस्ट में 9वीं पोजीशन पर 62 रेटिंग के साथ बना हुआ है। सीरियल की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
10. इमली
सीरियल इमली इस लिस्ट में दसवीं पोजीशन पर 60 रेटिंग के साथ हासिल हुई है। इस सीरियल के अंदर कई सारे ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी सीरियल की पोजीशन में कोई बदला नहीं आया है।