इस हफ्ते की ऑरमैक्स मीडियाटीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में कई सीरियल्स के बुरे हाल देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा सीरियल कौन सी पोजीशन पर बना हुआ है।
इस हफ्ते की ऑरमैक्स मीडियाटीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में कई सीरियल्स के बुरे हाल देखने को मिले हैं। वहीं, सीरियल अनुपमा का राज अब तक नंबर वन पोजीशन पर कायम है। आइए जानते हैं इस हफ्ते टॉप 5 पोजीशन पर बने हुए कौन से सीरियल्स और शोज, जिसने आपका दिल जीता है।
अनुपमा
सबसे पहले बात करते हैं सीरियल अनुपमा की। इस सीरियल ने इस लिस्ट में फिर से पहली पोजीशन हासिल की है। 72 रेटिंग के साथ इस सीरियल को ये पोजीशन मिली है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 70 रेटिंग के साथ दूसरी पोजीशन हासिल हुई है। इस शो ने हाल ही में अपने 4 हजार एपिसोड पूरे किए हैं। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। बातें कुछ अनकही सीं
इस लिस्ट में सीरियल बातें कुछ अनकही सीं तीसरी पोजीशन पर 65 रेटिंग के साथ बना हुआ है। इस सीरियल में कुणाल और वंदना की कहानी को दिखाया जा रहा है।
गुम है किसी के प्यार में
अब बात करते हैं स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की। इस लिस्ट की पोजीशन में गिरावट देखने को मिली है। पहले ये सीरियल तीसरे नंबर पर था अब ये चौथी पोजीशन पर आ गया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस लिस्ट में 64 रेटिंग के साथ पांचवीं पोजीशन पर बना हुआ है। इस सीरियल के रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है।
श्रीमद रामायण
शो श्रीमद रामायण इस लिस्ट में 64 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन पर बना हुआ है। इस सीरियल के रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। लोगों को ये शो काफी पसंद आ रहा है।
बिग बॉस 17
बिग बॉस 17 का शो भले ही खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी इसका जलवा लोगों के बीच बना हुआ है। इस शो को लिस्ट में सातवीं पोजीशन इस बार हासिल हुई है।
कुंडली भाग्य
जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य इस हफ्ते लिस्ट में आठवीं पोजीशन पर मौजूद है। सीरियल की कहानी लोगों को कम पसंद आ रही है। तभी सीरियल इस पोजीशन पर बना हुआ है। शिव शक्ति
कलर्स टीवी का शो शिव शक्ति फिर से टॉप 10 में एंट्री करता हुआ नजऱ आया है। इस लिस्ट में सीरियल ने नौवीं पोजीशन हासिल की है। कुमकुम भाग्य
सीरियल कुमकुम भाग्य ने भी टॉप 10 में अपनी पोजीशन हासिल कर ली है। इस सीरियल को लिस्ट में 10वां स्थान हासिल हुआ है वो भी 60 रेटिंग के साथ।