इस हफ्ते की ऑरमैक्स टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कुछ ज्यादा बदलवा देखने को नहीं मिला है। आइए जानते हैं कि किन सीरियल्स की बढ़ी है शान और कौन से सीरियल्स रहे हैं पीछे।
इस हफ्ते की ऑरमैक्स टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कुछ ज्यादा बदलवा देखने को नहीं मिला है। सीरियल अनुपमा की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते इस बार भी वो पहली पोजीशन पर बना हुआ है। वहीं, कुछ सीरियल्स ऐसे भी है जिनकी पोजीशन में सुधार देखने को नहीं मिला।
1. अनुपमा
सीरियल अनुपमा के अंदर काफी बवाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। अनुज और अनुपमा की पांच साल बाद मुलाकात हुई है, जिसकी वजह से सीरियल के अंदर कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। लोगों को सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है। इस सीरियल को 73 रेटिंग के साथ पहली पोजीशन हासिल हुई है।
2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के बीच हमेशा से ही हिट रहा है। इस शो को लिस्ट में इस बार 69 रेटिंग के साथ दूसरी पोजीशन हासिल हुई है।
3. सीरियल गुम है किसी के प्यार में
सीरियल गुम है किसी के प्यार में जो कहानी सवि और ईशान की दिखाई जा रही है वो काफी दिलचस्प है। सीरियल को इस लिस्ट में 64 रेटिंग हासिल हुई है, जिसके चलते सीरियल को तीसरी पोजीशन मिली है।
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में युवराज नाम के विलेन की एंट्री हो गई है। इस सीरियल को 64 रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन मिली है।
5. बाते कुछ अनकही सी
बातें कुछ अनकही सी में मृणाल और बॉबी की शादी के बाद कहानी में काफी ट्विस्ट आ गया है। सीरियल को इस लिस्ट में 63 रेटिंग हासिल हुई है। ये शो इस बार पांचवी पोजीशन पर बना हुआ है।
6. श्रीमद रामायण
भगवान श्री राम की कहानी पर बना शो श्रीमद रामायण ने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। इस सीरियल को 63 रेटिंग मिली है। ये शो इस हफ्ते छठी पोजीशन पर मौजूद है।
7. कुंडली भाग्य
सीरियल कुंडली भाग्य धीरे-धीरे करके लोगों के दिलों को जीतने में कहीं न कहीं असफल हो रहा है। सीरियल की कहानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके चलते ये सीरियल सातवीं पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल को 62 रेटिंग हासिल हुई है।
8. भाग्य लक्ष्मी
सीरियल भाग्य लक्ष्मी की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला। यहीं, वजह है कि सीरियल को इस हफ्ते 62 रेटिंग के साथ आठवीं पोजीशन हासिल हुई है। 9. कुमकुम भाग्य
सीरियल कुमकुम भाग्य की पोजीशन में काफी बदलाव नजर आया है। इस सीरियल को 61 रेटिंग के साथ नौवीं पोजीशन हासिल हुई है।
10. शिव शक्ति
दसवीं पोजीशन की बात करें तो शिव शक्ति शो 60 रेटिंग के साथ इस पर बना हुआ है। शो में भगवान शिव की शक्तियों को बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।