प्रभास का आज यानी 23 अक्टूबर को जन्मदिन है। आपने उनके जन्मदिन पर उनकी सुपरहिट फिल्मों के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
तेलुगू सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 43 साल के हो गए हैं। बाहुबली समेत उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी हिट फिल्मों के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आपको उनकी ठुकराई हुई फिल्मों के बारे में पता है। एक्टर ने जिन फिल्मों को रिजेक्ट किया था, वो हिट हो गई थीं और इसमें अल्लू अर्जुन और महेश बाबू जैसे स्टार्स ने काम किया था। तो आज जानते हैं प्रभास की हुई रिजेक्ट फिल्मों के बारे में।
ऊसरावेल्ली (Oosaravelli)
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने काम किया था लेकिन उनसे पहले ये फिल्म प्रभास को ऑफर हुई थी।
बृंदावनम (Brindavanam)
प्रभास को जब ये फिल्म ऑफर हुई थी तो वो फिल्म डार्लिंग और मिस्टर परफेक्ट में बिजी थे। इसलिए उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी और बाद में इस फिल्म को जूनियर एनटीआर ने किया।किक (Kick)
कहा जाता है कि प्रभास फिल्म किक की कहानी डाउटफुल ही लगी थी। जिसकी वजह से उन्होंने इसे छोड़ दिया और बाद में इसे रवि तेजा ने किया और फिल्म हिट साबित हुई।नायक (Naayak)
नायक फिल्म में राम चरण लीड रोल मे थे। डायरेक्टर वीवी विनायक ने पहले ये फिल्म प्रभास को ऑफर की थी।दिल (Dil)
एक्टर नितिन के लिए फिल्म दिल उनके करियर की अहम फिल्म साबित हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये फिल्म डायरेक्टर वीवी विनायक ने प्रभास को ऑफर की थी। एक्टर फिल्म के लिए टाइम नहीं निकाल पाए और इसलिए उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी।डॉन श्रीनु (Don Seenu)
रवि तेजा स्टारर इस फिल्म के लिए पहले प्रभास को ही अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर गोपिचंद मालिनी थे।
सिम्हाद्री (Simhadri)
एसएस राजामौली ने पहले भी प्रभास को फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म का नाम सिम्हाद्री था। लेकिन प्रभास फिल्म की कहानी सुनकर रिस्क नहीं लेना चाहते थे। बाद में ये फिल्म जूनियर एनटीआर की झोली में चली गई।आर्या (Arya)
अल्लू अर्जुन को फिल्म आर्या से काफी फेम मिला। लेकिन पहले ये फिल्म प्रभास को ऑफर हुई थी और इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार थे। जिल (Jill)
प्रभास ने खुद तो ये फिल्म नहीं कि लेकिन इसके लिए अपने दोस्त गोपीचंद का नाम सुझाया था। प्रभास जिल इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि वो बाहुबली में बिजी थे।ओकाडु (Okkadu)
फिल्म ओकाडु को पहले प्रभास को ऑफर किया गया था। एक्टर ने फिल्म ठुकरा दी क्योंकि उन्हें फिल्म की कहानी में इतना मजा नहीं आया। लेकिन महेश बाबू ने इस फिल्म को किया तो ये सुपरहिट हो गई।