अनुपमा के साथ उर्फी जावेद को देख कर भड़क गये यूजर्स, कहा दूर हटो
बीती रात मुंबई में हुए OTT प्ले अवार्ड इवेंट में फिल्म और टीवी जगत से कई नामचीन सितारे पहुंचे थे। इस लिस्ट में बिग बॉस 16 से प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा नज़र आये। अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली, बाबिल खान ने अपनी परफॉरमेंस के लिए जीता अवार्ड। देखिये रेड कारपेट पर नज़र आये ये सितारे-
प्रियंका चाहर चौधरी
बिग बॉस 16 में नज़र आई प्रियंका चाहर चौधरी यहां इस वाइट थाइ स्लिट गाउन में नज़र आई !रुपाली गांगुली
टीवी के नंबर 1 सीरियल अनुपमा की हीरोइन रुपाली ने फिर जीता अवार्ड!उर्फी जावेद और सनी लियोनी
उर्फी जावेद और सनी लियोनी एक बार फिर साथ आई नज़र ! दोनों स्प्लिटविला में देखी गई थीं !मुनव्वर फारुकी गर्लफ्रेंड नाजिया
मुनव्वर फारुकी अपनी गर्लफ्रेंड नाजिया के साथ नज़र आये !सयानी गुप्ता
सयानी गुप्ता यहां अपनी अनोखी ड्रेस में नज़र आई !रोहित सराफ
रोहित सराफ ने अपने वेब शो के लिए अवार्ड जीता है !प्राजक्ता कोहली
प्राजक्ता कोहली का ये फैशन किसी को पसंद नहीं आया !शालीन भनोट
शालीन भनोट के इस फैशन को देख कर आपको कैसा लगा?गुनीत मोंगा
ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा यहां नज़र आई !सौंदर्या शर्मा
बिग बॉस 16 में सबसे चर्चित नाम रही सौंदर्या शर्मा यहां वाइट ड्रेस में नज़र आई !ऋषभ शेट्टी
कांतारा जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले ऋषभ शेट्टी देसी अंदाज़ में आये नज़र !राजकुमार राव
राजकुमार राव की शानदार परफॉरमेंस खुश कर देती है ! ये अवार्ड उसी खुशी का इनाम है !बाबिल खान
बाबिल खान को उनकी फिल्म कला के लिए खूब तारीफें मिली !