पहवानों के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, सोनू सूद से लेकर स्वरा भास्कर तक ने कहीं ये बातें
स्वरा भास्कर से लेकर पूजा भट्ट समेत इन सितारों ने धरना दे रहे पहलवानों का खुलकर सपोर्ट किया है...
Updated : April 28, 2023 08:15 PM ISTस्वरा भास्कर से लेकर पूजा भट्ट समेत इन सितारों ने धरना दे रहे पहलवानों का खुलकर सपोर्ट किया है...
भारतीय पहलवान इन दिनों दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। यौन शोषण के खिलाफ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया जैसे मेडल जीतने और देश का नाम रौशन करने वाले पहलवान सड़क पर हैं। वो काफी समय से न्याय की दरकार मे हैं। इस दौरान बॉलीवुड से इन पहलवानों को सपोर्ट मिला है। सोनू सूद, स्वरा भास्कर और उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार्स ने इन पहलवानों के सपोर्ट में अपनी बातें रखी हैं।
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला ने अपनी एक वीडियो में कहा, ''इन्हें आज न्याय नहीं मिला तो देर हो जाएगी, मेडल जीतने पर इनके साथ फोटो खिंचवाने वाले आज कहां हैं? गृह मंत्री व खेल मंत्री से निवेदन है कि इनकी बात सुनें।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मैं इस देश की बेटी और आप और मेरे घर में बैठे हर बेटी और बहन की तरफ से बात कर रही हूं। हमारे देश की वह बेटियां जिन्होंने इस देश को मान सम्मान, कई मेडल दिलवाए हैं। वह बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं।''स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने एक वीडियो पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा, ''हमारे टॉप रेसलर्स यौन उत्पीड़न के खिलाफ एक बार फिर से अपने प्रोटेस्ट को शुरू करने के लिए मजबूर हो गए हैं। रेसलिंग फेडरेशन के हेड बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर कई आरोप सामने आए हैं। महीनों गुजर गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है।''पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने आरएलडी के नेता जयंत सिंह को इन पहलवानों के लिए आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया है। पूजा ने कहा, ''आपके स्टैंड के लिए और उनके पक्ष में अपनी आवाज उठाने के लिए जयंत धन्यवाद, जबकि अधिकांश लोगों ने उन्हें छोड़ दिया है। ये देखना बहुत दुखद है कि टॉप रेसलर्स के पास न्याय के लिए सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प कोई नहीं बचा है और पीटी उषा जैसी लेजेंड ऐसी बात कर रही हैं।'' Please Subscribe us OnGoogle News