'द केरल स्टोरी' की कमाई ने सबको चौंका कर रख दिया है जबकि ये कम बजट वाली फिल्म है, लेकिन पहले भी ये कारनामा इन फिल्मों ने कर दिखाया है
अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। जबकि ये फिल्म करीब 35-40 करोड़ रुपये के बजट में ही बनी है। इस फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया था। जबकि पहले वीकेंड पर फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। कम बजट में बनने वाली ऐसी और भी फिल्मे हैं जिन्होंने अपनी कमाई से चौंकाया था। इस लिस्ट में द कश्मीर फाइल्स से लेकर कहानी नाम की फिल्मों का नाम शामिल है।
पिंक
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर पिंक फिल्म 29 करोड़ रुपये में बनी थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन 108 करोड़ रुपये का था और इंडिया में फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था।स्त्री
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' फिल्म ने इंडिया में 130 करोड़ रुपये कमाए थे और वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 171 करोड़ रुपये था। जबकि ये फिल्म सिर्फ 24 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी।आशिकी 2
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का बजट सिर्फ 15-20 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने इंडिया में नेट 78.42 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। जबकि फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा इंडिया में और वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।एक विलेन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को काफी फेम मिला था। इस फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपये का बजट था। इस फिल्म ने 105 करोड़ का इंडिया में और 153 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन था।उरी
विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी सिर्फ 25 करोड़ रुपये में बनी थी। इस फिल्म ने 245 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 338 करोड़ रुपये से ज्यादा का था।तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
कंगना रनौत और आर माधवन स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 39 करोड़ रुपये था। इंडिया में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ रुपये था।कहानी
विद्या बालन की सस्पेंस थ्रिलर वाली फिल्म कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म करीब 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया में 51 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 104 करोड़ रुपये की कमाई रही थी।