अपने प्यार को पाने के लिए इन किरदारों ने कर दी थी हदें पार
हम टीवी सीरियल्स में हरअसंभव चीजें देख लेते हैं। इसलिए तो कहा जाता है कि टीवी की दुनिया में कुछ भी हो सकता है। हमने ऐसे बहुत से टीवी शोज़ देखे होंगे जिनकी कहानी थोड़ी डरावनी लेकिन मज़ेदार है। हमने अक्सर अपने पसंदीदा सीरियल्स में लव ट्रायंगल देखा है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा होता है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करात है। वहीं एक तीसरा व्यक्ति इस कपल के बीच आकर दिक्कतें खड़ी करता है। और अपने पागलपन को प्यार का नाम देने की कोशिश करता है। ऐसा प्यार जिसे वो हर हद् पार कर के पाना चाहता है।
आइये हम आप को बताते हैं टीवी के ऐसे 7 एक्टर्स के बारे में जिन्होंने ऑन-स्क्रीन एक पागल और जुनूनी प्रेमी का किरदार निभाया-
करणवीर बोहरा-सौभाग्यवती भव:
करणवीर ने इस सीरियल में विराज डोबरियाल का किरदार निभाया था। इस सीरियल को हर घर में पसंद किया जाता था। इसमें वो एक पागल पति के रूप में नज़र आये थे। अंशुल त्रिवेदी-सरस्वतीचंद्र
इस सीरियल में इन्होने कुमुद के पति प्रमोद का किरदार निभाया था। ये सीरियल में कुमुद को टॉर्चर करते दिखाए गए थे।
4आकाशदीप सहगल-क्योंकि सास भी कभी बहू थी
इस सीरियल में इन्होने तुलसी के बेटे अंश की भूमिका निभाई थी। सीरियल में अंश के पागलपन को देखते हुए तुलसी ने ही अपने बेटे पर गोली चला कर जान ले ली थी। जेनिफ़र विंगेट-बेहद
टीवी सीरियल बेहद में ये एक ऐसी प्रेमिका बानी हैं जो किसी भी हालत में अपने प्यार को पाना चाहती हैं। उसके लिए ये किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस सीरियल में जेनिफर को माया के रूप में बेहद पसंद किया जा रहा है। पहली बार वो नेगिटिव रोल निभाती दिख रही हैं।
शिखा सिंह-कुमकुम भाग्य
इस सीरियल में ये अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं। सीरियल में ये पूरब के प्यार में इतनी पागल हो जाती हैं की बुलबुल को जान से मारने तक साजिश रच लेती हैं। आभास मेहता-इस प्यार को क्या नाम दूं
इस सीरियल में ये ख़ुशी के प्यार में पागल होते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं। लेकिन अर्णव द्वारा इनकी पोल खुल जाती है। संजीदा शेख
इन्होंने सीरियल में आयशा का किरदार निभाया था। जो मिलिंद से प्यार करती है और पंछी और मिलिंद के बीच दूरिया पैदा करने की कोशिश करती है।