एक वक्त ऐसा था जब एक्टर अक्षय खन्ना ने कई ऐसी फिल्में की थी, जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। उनके चलते एक्टर का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 में हुआ था। एक्टर बॉलीवुड गलियारे में अपनी अलग ही पहचान बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी काम किया, जिसकी वजह से आज उनका नाम हर घर में पहचाना जाता है। इन सबके बावजूद एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने कई ऐसी फ्लॉप फिल्में की थी, जिसकी वजह से उनका फिल्मी करियर बर्बाद हो गया था। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में यहां।
बॉर्डर के बाद फ्लॉप हुई थी ये दो फिल्में
एक्टर अक्षय कुमार की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी फिल्म बॉर्डर। इस फिल्म ने अक्षय खन्ना को एक अलग ही मुकाम पर पहुंच दिया था। इसके बाद उनकी दो फिल्में मोहब्बत और भाई-भाई रिलीज हुई थी, जोकि बुरी तरह से पिट गई थी। इन डिजास्टर फिल्मों ने बर्बाद किया था करियर
इसके बाद एक्टर अक्षय खन्ना ने 10 डिजास्टर फिल्मों में काम किया था जिनमें दहेक, बॉर्डर हिंदुस्तान, दीवार, सलाम-ए-इश्क, नकाब, गांधी माई फादर, शॉर्ट कट-द कॉन इज ऑन...., डोली सजा के रखना, कुदरत, आप की खातिर जैसी फिल्में शामिल थी।
15 साल तक हिट फिल्म देने के लिए तरसे
सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि अक्षय खन्ना 15 साल तक एक हिट फिल्म देने के लिए तरसते रहे थे। बाद में 2008 में फिल्म रेस आई थी, जोकि हिट हुई थी। इसके बाद भी अक्षय खन्ना के करियर में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला। रेस के बाद 12 फ्लॉप फिल्में
रेस फिल्म के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने ढिशूम, मॉम, इत्तेफाक, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी 12 और फिल्मों में काम किया था। ये तमाम फिल्में भी फ्लॉप रही थी। इतना सबकुछ होने के बाद भी अक्षय कुमार ने अपनी हिम्मत नहीं हारी। दृश्यम 2 से भी नहीं मिली सफलता
एक्टर अक्षय खन्ना हाल ही में फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे। ये फिल्म लोगों के बीच हिट रही, लेकिन इसके बावजूद अक्षय खन्ना को वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी।