टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म के लिए बनवाई थी आमिर खान की बॉडी, टीवी से करने वाले थे डेब्यू!
टाइगर श्रॉफ का आज जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनके ऐसे फैक्ट्स बताएंगे जो कम ही लोगों को पता हैं। जैसा कि हेडलाइन मे ही है कि टाइगर श्रॉफ ने धूम 3 में आमिर खान को जिम में हेल्प की थी। वहीं टाइगर श्रॉफ को टीवी में डेब्यू करने का ऑफर भी मिला था। तो आइए आज आपको टाइगर की जिंदगी से जुड़े कुछ और राज के बारे में बताते हैं।
टाइगर का असली नाम
टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। जैकी ने उन्हें टाइगर इसलिए नाम दिया क्योंकि जब वो छोटे थे तो काफी काटा करते थे। टाइगर का जन्म 2 मार्च, 1990 को हुआ था। ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट
टाइगर श्रॉफ एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं। वो पहले एक्टिंग में नहीं आने वाले थे लेकिन आखिर में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। वो स्पोर्ट्स में भी कमाल के हैं।
श्रद्धा कपूर हैं बेस्ट फ्रेंड
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में पढ़ाई की थी। दोनों साथ में फिल्म बागी में नजर आए थे।
2009 में टीवी डेब्यू किया रिजेक्ट
टाइगर श्रॉफ को साल 2009 में टीवी शो फौजी में लीड रोल ऑफर हुआ था। हालांकि उन्होंने इसे मना कर दिया। वो टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं करना चाहते थे।
आमिर की बॉडी बनवाई
आमिर खान जब धूम 3 के लिए जिम में वर्कआउट करते थे तब टाइगर श्रॉफ उनकी वहां पर मदद करते थे। टाइगर आमिर की खूब तारीफ कर चुके हैं।
इस चीज का है पछतावा
टाइगर श्रॉफ अपनी बॉडी को लेकर वैसे तो बहुत खुश हैं लेकिन उन्हें इस चीज का पछतावा रहता है कि वो अपने पिता जैकी श्रॉफ की तरह लंबे क्यों नहीं हुए है।