शाहरुख से लेकर अक्षय तक को उंगलियों पर नचा चुके हैं रुपाली गांगुली के भाई, ऐसा है बॉलीवुड में दबदबा

टेलीविजन की दुनिया में रुपाली गांगुली जहां अनुपमा सीरियल की वजह से बहुत फेमस है। वहीं, उनके भाई विजय गांगुली भी किसी से कम नहीं है। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रुपाली गांगुली के भाई विजय गांगुली बॉलीवुड के फेमस कोरियाग्राफर है जोकि लोगों को अपनी उंगलियों पर नचाने का काम करते हैं। उन्हें हाल ही में फिल्म अतरंगी रे के गाने चक्का-चक्का को कोरियोग्राफर करने के लिए फिल्मफेयर मिला था। आइए ऐसे में हम आपको बताते हैं उनकी बॉलीवुड जर्नी के बारे में यहां।

Updated : September 02, 2022 07:16 PM IST