टीवी की टॉप हीरोइन रुपाली गांगुली ने दिए हैं ये फ्लॉप शोज़, कुछ के तो नाम भी नहीं याद होंगे आपको
अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली ने भी देखा है बुरा वक्त, ये टीवी शो रहे हैं फ्लॉप

रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की बड़ी हीरोइन मानी जारी हैं। पिछले करीब 20 सालों से भी ज्यादा वो टीवी पर एक्टिव हैं और लगातार काम कर रही हैं। कई हिट शो देने वाली रुपाली इन दिनों नंबर 1 सीरियल ‘अनुपमा’ में बतौर लीड रोल में नज़र आ रही हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है की रुपाली के हिस्से हमेशा एक सुपरहिट शो ही रहा हो। करिर्यर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने बतौर लीड अच्छा काम किया। फिर साइड रोल वाले सीरियल्स मिले। एक वक्त के बाद कभी लीड हीरोइन से, बीवी, माँ और सास तक बनीं। आज टॉप पर बैठ कर नई एक्ट्रेस और नई लव स्टोरीज को टक्कर दे रही हैं। लेकिन बुरे वक़्त और फ्लॉप शोज़ को भी नहीं भुला जा सकता। रुपाली गांगुली के नाम ये फ्लॉप शोज़ भी रहे हैं। आइये जानते हैं-
Updated : January 23, 2023 06:24 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News