रुशद राणा- केतकी वेडिंग रिसेप्शन: अपने एक्स के रिसेप्शन में पहुंची काव्या, अनुज अनुपमा ने भी लगाए चार चांद
अनुपमा स्टार रुशद राणा और केतकी ने शादी के बाद एक रिसेप्शन का आयोजन किया था। इस दौरान सीरियल अनुपमा की पूरी टीम रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन में हंगामा मचाती दिखी।

अनुपमा स्टार रुशद राणा और केतकी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन ही रुशद राणा और केतकी ने शादी की है। शादी के बाद रुशद राणा और केतकी ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में टीवी सीरियल अनुपमा के सभी सितारे पहुंचे थे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
Updated : January 05, 2023 11:53 AM IST
Please Subscribe us OnGoogle News