अनुपमा: अनुज की नाजायज औलाद की मां निकलेगी माया, सौतन बनकर छीनेगी अनुपमा से उसका सिंदूर
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक के बाद एक भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं। इस बार सच में अनुपमा की शादी तलाक के कागार पर पहुंच जाएगी।
सीरियल अनुपमा जमकर टीआरपी बटोर रहा है। इस शो में कुछ समय पहले ही माया ने एंट्री की है। माया ने आते ही अनुपमा के घर पर कब्जा कर लिया है। जल्द ही माया अनुपमा के सिंदूर पर हक जमाने वाली है। अनुपमा को पता चलेगा कि माया असल में उसकी सौतन है। ये सच बाहर आने के बाद अनुपमा पर एक और नया पहाड़ टूटने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते सीरियल अनुपमा में क्या दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं।
Updated : February 03, 2023 03:59 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News