इन्होंने शूटिंग पर लेट आना शुरू कर दिया था और नखरों से परेशान थे।
वे होस्ट का किरदार दिख निभा पा रही थीं इसलिए मनीष पॉल से इन्हें बदल दिया गया।
ये प्रोड्यूसर्स के मुताबिक एक्टिंग नहीं कर पा रहे थे।
अपने किरदार के मशहूर होने की वजह से ये ज़्यादा पैसा माँग रही थीं।
ये स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टिंग नहीं कर पा रही थीं।
ये शूटिंग पर समय से नहीं आते थे और ज़्यादा पैसा मांग रहे थे।
ये बहुत ज़्यादा गुस्सा करते थे और पैसे भी ज़्यादा मांग रहे थे।
ये अपने किरदार के साथ न्याय करने में असमर्थ थे।
ये ऐश्वर्या के साथ होस्टिंग नहीं कर पा रहे थे इसलिए इन्हें रवि दूबे के साथ बदल दिया गया।
अपने गुस्से की वजह से ये शो से बाहर कर दी गयीं।
सीरियल को टीआरपी ना मिलने की वजह से ये बाहर हो गये।
ये काफी देम्नडिंग हो गयी थीं और इसीलिए शो से बाहर निकल दी गयीं।
टीआरपी ना मिलने की वजह से इन्हें बाहर किया गया।
टीआरपी ना मिलने की वजह से इन्हें बाहर किया गया।
उनके नख़रे और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ चल रहे झगड़े की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
फैन्स के बढ़ने की वजह से इन्होंने ज़्यादा माँगे रखनी शुरू कर दी थीं।
इनकी वजह से शो अच्छा जा रहा था और इसीलिए इन्होंने ज़्यादा माँगे रखनी शुरू कर दी। शो के प्रोड्यूसर ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ये शो में जज की भूमिका ठीक से नहीं निभा पायीं और शूटिंग पर टाइम से भी नहीं आती थीं।
शो की फीमेल लीड के साथ इनकी केमिस्ट्री अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से शो की टीआरपी गिर रही थी। इसलिए इन्हें बाहर कर दिया गया।
उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में प्रोड्यूसर्स को नहीं बताय और शूट पर आना बंद कर दिया।
इनके नखरों की वजह से सभी परेशान थे।
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें