बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली शेहनाज़ का जन्म 27 जनवरी 1993 को चंडीगढ़ में हुआ था !
शेहनाज़ पंजाब की एक सिख फॅमिली से ताल्लुक रखती हैं! उनके भाई शेहबास बदेशा एक बिजनेसमैन हैं !
शेहनाज़ पाने परिवार के काफी करीब हैं !
शेहनाज़ गिल पहली बार साल 2015 में गुरविंदर बरार की म्यूजिक एल्बम शिव की किताब में नज़र आई थीं !
शेहनाज़ को पहचान गाने 'मझे दी जट्टी से मिली ! ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है !
शेहनाज़ ने मॉडलिंग में कदम रखने से पहले पंजाब प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से एपीआई पढ़ाई पूरी की है !
इस साल शेहनाज़ अपनी पहली फिल्म काला शा काला में भी नज़र आई थीं ! हालांकि इस फिल्म की लीड हीरोइन सरगुन मेहता थीं !
शेहनाज़ सिर्फ वीडियो एल्बम में नज़र ही नहीं आई बल्कि उन्होंने ‘Sarpanch’ and ‘Burberry’ गाने खुद से ही गाये हैं !
शेहनाज़ और पंजाब की पॉपुलर सिंगर हिमांशी खुराना के साथ के विवाद के बारे में भी खूब खबरे बनी !
शेहनाज़ ने स्नैपचैट पर जा कर हिमांशी के गाने ' I like it' को बुरा बताया था ! इस मामले के बाद हिमांशी ने लाइव वीडियो कर शेहनाज़ को जवाब दिया था ! वहीं शेहनाज़ ने वीडियो का जवाब वीडियो से दिया था ! इस मामले से खूब बवाल हुआ था !
शेहनाज़ अब देश के सबसे बड़े और विवादित शो में नज़र आने वाली हैं ! कल रात हुई इनकी एंट्री के बाद ये तो साफ़ कि इनसे काफी लोगों को खतरा हो सकता है ! ये एक मजबूत दावेदार हैं !
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें