अंग्रेजों जैसे दिखने वाले करण को अपने पापा शशि कपूर से एक्टिंग सीखने की बहुत ज़रूरत थी !
सलमान खान के भाई सोहेल की बॉडी सलमान से भी बेहतर है, लेकिन उनके नाम फ्लॉप फिल्मों की पूरी लिस्ट है !
लड़कियां अब भी प्रतीक की बॉडी और लुक्स की ज़बरदस्त फैन हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग ने कुछ खास इम्प्रेस नहीं किया है !
रैंप पर दीनो का नाम काफी बड़ा है, लेकिन फिल्मों में उनका सिक्का नहीं चल पाया !
'स्टाइल' फिल्म में साहिल की बॉडी को सबने बहुत पसंद किया था, लेकिन उनकी एक्टिंग का डब्बा गोल ही था !
'मैं हूं ना' में जायद के लुक्स को देखकर बहुत सारी लड़कियां उनकी फैन हो गईं थीं, मगर ज़ायद की एक्टिंग देखकर उन्होंने दिल पे पत्थर रख लिया !
इमरान खान के लुक्स ने तहलका मचा दिया था, लेकिन उनकी एक्टिंग ने हॉल से दर्शकों को भगा दिया !
ऋतिक जैसा लुक तो हरमन के पास था, काश ऋतिक का आधा भी टैलेंट उनकी एक्टिंग में होता !
फरदीन खान के लुक्स ज़बरदस्त थे, लेकिन उनकी एक्टिंग की हालत पस्त थी !
लुक्स के जलवे बड़े,नाम उससे भी बड़े और दर्शन बहुत छोटे !
उपेन पटेल की बॉडी और डबल-चिन के पीछे उनकी ख़राब एक्टिंग नहीं छुप पाई !
लुक्स का खिलाड़ी और एक्टिंग का अनाड़ी निकला ये एक्टर !
इनकी पहली फिल्म 'फ़ालतू' हिट हुई, मगर उसके बाद ये फ़ालतू में फ़िल्में ख़राब करते रहे !
ग्लो मारते चेहरे वाले अध्ययन ने काश एक्टिंग का भी थोड़ा अध्ययन किया होता !
सूरज की बॉडी और लुक्स ने तो उजाला किया, मगर इनकी एक्टिंग ने बत्ती बुझा दी !
एक और मॉडल जिसकी एक्टिंग का नमूना लोगों को पसंद नहीं आया !
द बॉडी वो फिल्म है जिसे सर्दियों में नहीं देखा जाना चाहिए, या शायद खाना खा के नहीं, या शायद होश मे... और देखें
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें