हमने जो बहुत हम देखा है वो है सलमान को नेगेटिव रोल निभाते देखना! फिल्म 'पद्मावत' में जहाँ रणवीर सिंह ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से पूरे बॉलीवुड में तूफ़ान खड़ा कर दिया था वहीं अगर ये रोल सलमान खान ने किया होता तो क्या?
दो दोस्तों की कहानी पर आधारित फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन को अपने काम के लिए बेहद सराहना मिली, जिसके बाद अब उनके पास फिल्मों और अलग-अलग प्रोजेक्ट्य्स की बाढ़ आ गयी है! ऐसे में सोचिये अगर इस फिल्म में कार्तिक की जगह शाहरुख़ खान होते, जो अपने दोस्त को एक पैसों के पीछे भागने वाली लड़की से बचाने की कोशिश करते तो कैसा होता? क्या तब इस फिल्म में वही बात होती या नहीं?
अजय देवगन की फिल्म शिवाय काफी नो ब्रेनर थी, जिसको झेल पाना दर्शकों के लिए थोडा मुश्किल था! इस फिल्म में भाग-दौड़ के साथ-साथ काफी एक्शन भी भरा हुआ था, जिसकी वजह से जनता ने इस फिल्म को पसनद किया और अजय देवगन की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी! अब सोचिये अगर इस फिल्म में सलमान खान होते तो क्या होता? सिक्स पैक दिखाते सलमान खान गुंडों से लड़ते देखना और अपनी बेटी को बचाने के लिए पहाड़ से कूदते देखना भाई के फैन्स के सपने का सच होने जैसा होता!
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक में ऋतिक रोशन ने बढ़िया काम किया था और ये फिल्म जनता को पसंद भी आई थी! फिल्म में ऋतिक के साथ ऋषि कपूर, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी थे, जिसका मतलब है कि एक बढ़िया स्टारकास्ट और सॉलिड कहानी! सभी को पता है कि शाहरुख़ का अमिताभ बच्चन की फिल्मों से रिश्ता रहा है! शाहरुख़ ने अमित जी की फिल्म 'डॉन' के रीमेक में काम किया और उसके बाद डॉन 2 भी बनाई! ये दोनों ही फ़िल्में लोगों को पसंद आई थीं, ऐसे में शाहरुख़ अगर अग्निपथ का भी हिस्सा होते तो ज़रूर उनका काम लोगों को पसंद
भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर म एस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के लोग अभी भी दीवाने हैं और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आज भी धोनी के नाम से जाना जाता है! ऐसे में अगर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस फिल्म को करते तो कैसा होता? आमिर, धोनी के किरदार को कितने बढ़िया तरीके से निभाते और क्या दर्शकों को वो पसंद आते?
टाइगर श्रॉफ हमारे नए स्टार हैं, जिन्हें सभी पसंद करते हैं! अगर सलमान खान 'बाग़ी 2' के हीरो होते तो ये फिल्म लोगों को पसंद आती? हो सकता है कि फिल्म 'बाग़ी 2' और भी ज्यादा कमाई करते लेकिन एक्शन सीन्स करते सलमान भाई को देखना आपको कैसा लगता?
बॉलीवुड में सोशल मेसेज का ज़िम्मा अक्षय कुमार ने उठाया हुआ है वहीं आमिर खान भी दर्शकों को अच्छी सीख देने के लिए जाने जाते हैं! ऐसे में सोचिये अगर आमिर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का हिस्सा होते तो क्या होता? इसके साथ ही एक्ट्रेस भूमि पेद्नेकर के साथ उनकी जोड़ी कैसी लगती?
रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार के साथ पूरी मेहनत करते हैं और दर्शकों को अपना दीवाना अब्ना लेते हैं! और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ का भी कुछ ऐसा ही अंदाज़ है! जिसकी वजह से हमें लगता है कि फिल्म 'ये जवानी है दीवानी में शाहरुख़ होते तब भी ये फिल्म अच्छी होती!
एक और एक्शन से भरी फिल्म, जिसमें मुख्य किरदार पुलिसवाला है! सलमान खान की हर फिल्म में लगभग यही होता है कि सलमान पुलिसवाले होते हैं, या फिर अंडरकवर पुलिसवाले होते हैं! ऐसे में फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में उन्हें ना देखने का कारण हमें तो नज़र नहीं आता!
ऋतिक और कैटरीना की जोड़ी उतनी ही बढ़िया है जितनी की सलमान और कैटरीना की! हम सभी ने सलमान और कैटरीना को 'टाइगर जिंदा है' और 'एक था टाइगर' में बढ़िया काम करते देखा है! असी में सोचिये अगर फिल्म 'बैंग बैंग' में भी सलमान और कैट साथ होते तो कितना मज़ा आता!
साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'गोलमाल अगेन' में अगर अजय देवगन की जगह सलमान खान होते तो फन डबल होता या नहीं?
शाहरुख़ लोगों के दिलों में बसते हैं और उन्हें सुपर हीरो बना कौन नहीं देखा चाहेगा? अगर क्रिश 3 में ऋतिक और प्रियंका की जगह शाहरुख़ और प्रियंका होते तो कितना मज़ा आता!
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें