मुंबई के एक अस्पताल में जिया का पोस्ट-मोर्टेम हुआ और उनकी मौत के मामले में एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली से पुलिस ने पूछताछ की!
जिया खान के जुहू वाले अपार्टमेंट में रात 10:45 पर उनकी लाश लटकी हुई मिली !
जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिया डिप्रेशन में थीं !
जिया के अपार्टमेंट से पुलिस को एक सुसाइडनोट मिला जिसमें उन्होंने अपने और आदित्य पंचोली के रिश्ते के बारे में डिटेल में लिखा था !
जिया की मां ने उनका सुसाइड नोट मीडिया में रिलीज़ कर दिया !
आई पी सी की धारा 306 के तहत सूरज पंचोली पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का मामला दर्ज किया गया !
जिया खान की ऑटोप्सी रिपोर्ट में ये साफ़ हो गया कि उनकी मौत लटकने से ही हुई है और सूरज पंचोली को 14 दिन की कस्टडी में आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया !
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 50,000 के बांड पर सूरज पंचोली को बेल दे दी और उनका पासपोर्ट जमा करा लिया !
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सूरज पंचोली जिया की मौत के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं !
जिया की मां ने इस मामले की जांच CBI से कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी !
जिया की मौत के एक साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले की जांच CBI को सौंपी !
सूरज के पिता आदित्य पंचोली ने जिया की मां राबिया खान पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया !
जिया के मामले में पुलिस ने सूरज पंचोली के घर पर छापा मारा !
CBI ने सूरज पंचोली से पूछताछ की !
इस मामले में CBI ने अपनी चार्जशीट दाखिल की और सूरज पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का केस बनाया !
सूरज ने कोर्ट से अपनी चार्जशीट ली, उनकी सुनवाई की तारीख 18 जनवरी 2016 को रखी गई !
CBI ने हत्या की आशंका से इनकार किया !
जिया की मां ने इस केस में जांच के लिए ब्रिटिश फॉरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पेन जेम्स को निजी तौर पर रखा, जेसन ने कहा कि जिया की मौत को सुसाइड जैसा दिखाने की कोशिश की गई है !
कोर्ट ने जिया की मां की इस अर्जी को नकार दिया कि इस जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई जाए !
जिया की मां ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि सूरज के फोन से उनकी और जिया की चैट निकलवाई जाए और ज़रुरत हो तो अमेरिकन एजेंसी FBI से भी मदद ली जाए !
अपनी बेटी की मौत पर न्याय मांगते हुए जिया की मां राबिया खान ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को ख़त लिखा !
मामले की सुनवाई तेज़ी से कराने के लिए सूरज पंचोली ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दी !
CBI के स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में सूरज की और ज़्यादा जांच करने की राबिया की अर्जी ठुकरा दी !
मुंबई सेशन कोर्ट ने सूरज पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का आरोप तय किया और 14 फरवरी से जांच शुरू करने को कहा, सूरज ने आरोपों से इनकार किया और खुद को निर्दोष बताया !
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें