करीना कपूर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपने घर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया। इस स्पेशल डिनर में कैटरीना ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने कुछ खास दोस्तों को इनवाइट किया था। इस पार्टी में कैटरीना के कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल के साथ पहुंचे। इसके अलावा फिल्म 'बार बार देखो' में एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा, खास दोस्त करण जौहर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर और अंगद बेदी, नेहा धूपिया नज़र आये। वैसे इस पार्टी से कैट के खास दोस्त सलमान खान कहीं नज़र नहीं आये।
देखिये कैटरीना की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे सितारे-
कैटरीना और विक्की कौशल के अफेयर की खबरें कुछ समय से चल रही है! हालांकि दोनों एक दूसरे को बीएस अच्छा दोस्त बताते हैं आये हैं ! अब अपनी इस अच्छे दोस्त की क्रिसमस पार्टी में विक्की पहुंचे
विक्की कौशल अकेले नहीं बल्कि अपने भाई सनी कौशल के साथ पहुंचे ! सनी कौशल यहाँ नज़र आ रहे हैं !
नेहा धूपिया और अंगद बेटी कैटरीना की क्रिसमस पार्टी में पहुंची
कैटरीना की क्रिसमस पार्टी में नज़र आये बॉलीवुड सितारे
करण जौहर भी कैटरीना की पार्टी में शामिल हुए
कैटरीना, डायरेक्टर कबीर खान को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं ! दोनों ने फिल्म 'एक था टाइगर' में साथ काम भी किया था ! अब कैटरीना की क्रिसमस पार्टी में कबीर पत्नी मिनी माथुर के साथ पहुंची
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कैट के अच्छे दोस्त माने जाते हैं! क्रिसमस पार्टी में वो भी पहुंचे
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें