किरण वीरानी का किरदार निभा चुके जितेन ने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आज़माया। इसके अलावा उन्होंने टीवी में कुछ और सीरियल में काम किया। फ़िलहाल ये टीवी की दुनिया से दूर हैं।
हमारी और आपकी प्यारी बहू तुलसी का किरदार स्मृति ने निभाया था। टीवी में काम करने के बाद इन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली। अब ये राज्य सभा की मेंबर हैं।
मिहीर वीरानी का किरदार निभा चुके रोनित टीवी और बॉलीवुड दोनों में काम कर रहे हैं। वे ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' में विलेन की भूमिका में नज़र जायेंगे।
मोनी रॉय ने तुलसी कि बेटी कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था। फ़िलहाल वे टीवी शो 'नागिन' में कम कर रही हैं।
करन वीरानी का किरदार निभा चुके हितेन को फ़िलहाल टीवी शो 'गंगा' में देखा जा सकता है।
करन वीरानी की पत्नी नंदिनी वीरानी का किरदार निभा चुकी गौरी ने इंडस्ट्री छोड़ बिज़नस शुरू कर लिया है। फ़िलहाल वे एक बिज़नसवीमेन हैं।
सबकी प्यारी बा का किरदार निभाने वाली सुधा शिवपुरी ने 20 मई 2015 में दुनिया को अलविदा कह दिया।
दक्षा वीरानी के किरदार के लिए मशहूर केतकी दवे ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। फ़िलहाल वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।
ऋतू ने तुलसी और मिहीर की बेटी शोभा का किरदार निभाया था। उन्हें हाल ही में आये शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में देखा गया था।
हर्ष वीरानी का किरदार निभाने वाले मेहुल को आखरी बार स्टार प्लस के शो 'सरस्वतीचंद्र' में देखा गया था।
भूमि का किरदार निभा चुकी रेशमी फ़िलहाल कई टीवी सिरियल्स में काम कर रही हैं।
इन्होंने साहिल का किरदार निभाया था। आखरी बार इन्हें सोनी टीवी के शो 'परवरिश 2' में देखा गया था।
किरण की पत्नी आरती वीरानी का किरदार निभाने वाली ईवा को आखरी बार साक्षी तंवर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में देखा गया था।
साँची का किरदार निभा चुकी अनीता फ़िलहाल स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' में विलेन की भूमिका निभा रही हैं।
अनुपम कपाडिया का किरदार निभा चुके अमन वर्मा ने कई टीवी शो किये इसके बाद वे बिग बॉस के सीज़न 9 में भी आये। उन्होंने कई फ़िल्में भी की हैं।
तुलसी की सास सविरति वीरानी का किरदार निभा चुकी अपर्णा मेहता फ़िलहाल शो 'जमाई राजा' में नानी का किरदार निभा रही हैं।
शिव सिंघानिया का किरदार निभा चुके यश फ़िलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।
मोहिनी वीरानी का किरदार निभा चुकी तसनीम ने 2012 में स्प्लिट्सविला शो में हिस्सा लिया था।
चिराग वीरानी का किरदार निभा चुके हुसैन ने कई टीवी शो किये हैं। इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज़ को होस्ट भी किया है। आखरी बार उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर 2 को होस्ट किया था। इसके अलावा इन्होंने किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स में भी गौहर खान के साथ काम किया है।
मंदिरा ने डॉक्टर मंदिरा का किरदार निभाया था। फ़िलहाल वे हिस्ट्री चैनल के शो 'इंडियाज़ डेडलीएस्ट रोड्स' का हिस्सा हैं।
दामिनी वीरानी का किरदार निभा चुकी रीवा को आखरी बार टीवी शो में 'सूर्यपुत्र कर्ण' में देखा गया था।
पायल का किरदार निभा चुकी जया फ़िलहाल कलर्स टीवी के शो 'थपकी प्यार की' में वसुंधरा पांडेय का किरदार निभा रही हैं।
तान्या वीरानी का किरदार निभा चुकी रक्षन्दा ने टीवी के कई सीरियल किये। फ़िलहाल वे टीवी की दुनिया से दूर हैं।
अनिकेत वीरानी का किरदार निभा चुके शब्बीर फ़िलहाल 2 बच्चों के पिता हैं। इसके अलावा वे टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में लीड रोल में हैं।
द बॉडी वो फिल्म है जिसे सर्दियों में नहीं देखा जाना चाहिए, या शायद खाना खा के नहीं, या शायद होश मे... और देखें
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें