बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और कामयाब एक्ट्रेसेज में से एक आलिया भट्ट आज अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर डायरेक्टर करण जौहर के बांद्रा वाले घर पर उनके लिए एक खास पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नज़र आए। जहां कोरोना के कारण क्वारंटीन होने की वजह से आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपोरो पार्टी का हिस्सा नहीं बन सके, वहीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसे नाम उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे। आलिया के साथ काम कर चुके डायरेक्टर्स शशांक खेतान और अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में मौजूद थे। मगर जिस एक मेहमान की मौजूदगी ने सभी को हैरान किया वो थे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान। देखिएआलिया की बर्थडे पार्टी अटेण्ड करने पहुंचे स्टार मेहमानों की तस्वीरें:
ब्लैक ड्रेस में, हल्के से रेड की झलक के साथ आलिया ऐसी लग रही थीं कि पलकें झपकना भूल जाएँ!
व्हाइट ड्रेस पहने दीपिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं और उनका स्मोकी आई मेकअप हमेशा बहुत गदर लगता है!
पार्टी मेन खुद ड्राइव कर पहुंचे रणवीर का कूल रेट्रो लुक बहुत दमदार लग रहा था!
आदित्य हमेशा की तरह सिम्पल लेकिन डैशिंग नज़र आ रहे थे और उनकी दाढ़ी काफी नीट सेट की हुई थी!
आजकल अधिकतर एकसाथ नज़र आने वाला ये कपल यहाँ भी साथ ही पहुंचा और दोनों सुपर-स्टाइलिश लग रहे थे।
शाहरुख के बेटे आर्यन खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे और उनका स्टाइल गेम भी काफी मजबूत था!
आलिया को 'ब्रह्मास्त्र' में डायरेक्ट कर रहे अयान भी पार्टी में पहुंचे थे!
'कलंक' में आलिया को डायरेक्ट कर चुके शशांक खेतान बहुत कूल से स्टाइल में नज़र आए!
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें