प्रियंका ने कहा, 'मैं दुनिया को ज़रा सा बदलना चाहती हूं। मेरी एंडगेम यही है कि अपने लिए एक विरासत, एक बेहतरीन करियर तैयार कर सकूँ। लेकिन इसके साथ ही मैं चाहती हूं कि दुनिया में कुछ तो बदल पाऊं।'
प्रियंका 'इनस्टाइल मैगज़ीन' के जून इश्यू के कवर पर हैं !
प्रियंका ने मैगज़ीन के इंटरव्यू में बताया कि वो किस तरह दुनिया बदलना चाहती हैं !
उन्होंने कहा, 'किसी ने आपको ख़राब फ़ील करने के लिए धरती पर नहीं भेजा है। एक्सिस्ट करने का पॉइंट यही है कि आप इस सफ़र को जितना हो सके बेस्ट तरीके से जिएँ। अपने हालात खुद बनाएं।'
प्रियंका ने साड़ी से अपने प्यार के बारे में कहा, 'भारतीय फैशन के बारे में मेरी समस्या ये है कि हमेशा ओवर द टॉप और चमकीली आउटफिट होती हैं, क्रिसमस ट्री जैसी। ये वो साड़ियां नहीं हैं, जो मैं पहनती हूं। मेरी मां डॉक्टर के तौर पर साड़ी पहन कर जाती थीं, मैंने देखा है। वो खूबसूरत फ्रेंच शिफोन की होती थीं और उनके साथ वो खूबसूरत बिंदी भी लगाती थीं।'
इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मैं यू एस से बाहर के एक्टर्स के लिए मौके क्रिएट करना चाहती हूं- और ये सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं- और बिना धोखे के लीड रोल निभाएं।'
प्रियंका ने कोशिश करने और फेल होने के बारे में कहा, 'अगर आप रिस्की फैसले लेते हैं और फेल होते हैं, जो कि मैं बहुत बार हुई हूं, तो उठिए कंधे झाडिए और कुछ नया ट्राई कीजिए। ये कुछ भी ख़त्म होने की शुरुआत नहीं है।'
प्रियंका इस फोटो में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उनसे नज़रें हटाना मुश्किल है !
प्रियंका ने ये भी बताया कि वो कैसे नेगेटिव पर ध्यान देने की बजाय हमेशा पॉजिटिव पर ही अपनी नज़र रखती हैं !
उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरे होने का कुछ तो मतलब रहे। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे जब पीछे देखें तो कहें- हाँ, वो हमारी माँ थीं।'
प्रियंका को इस शूट में काफी मज़ा आया लगता है !
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें