बिग बॉस 14 को खत्म हुए अब हफ्तों हो चुके हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स भले घ के बाहर आ चुके हों मगर अभी भी साथ में पार्टी कर रहे हैं। घर में इतना समय साथ बिता चुके सभी साथी यकीनन घर के बाहर एक दूसरे को मिस कर रहे होंगे और इसीलिए राखी सावंत ने तय किया कि अपने साथी कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी रखेंगी। और ये अपने आप में एक रीयूनियन की तरह रहा!
राखी सावंत इस पार्टी में चमचमाते ब्लैक टॉप और व्हाइट पैंट पहने दिखें। राखी की इस पार्टी में निक्की तंबोली, भी थीं जिनहोने जान कुमार सानू के साथ खूब पोज किया। उनके अलावा विकास गुप्ता, नैना सिंह। सोनाली फोगाट, राहुल महाजन और बिन्दु दारा सिंह भी मौजूद थे। यहाँ देखिए पार्टी की तस्वीरें:
घर में बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वाली नैना सिंह भी पार्टी में मौजूद थीं!
घर में अपने हिस्से के भरपूर झगड़े कर चुके जान और निक्की ने साथ में भी पोज़ किया!
निक्की ने व्हाइट ड्रेस के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहनी थीं!
राखी ने पार्टी में आए मेहमानों और केक के साथ एक ग्रुप फोटो लिया!
चैलेंजर बनकर घर में आए राहुल महाजन और सोनाली भी घर में थे!
राखी के 'स्वीटहार्ट ब्रदर' विकास भी पार्टी में थे!
पार्टी रखने वाली राखी चमचमाते ब्लैक टॉप और व्हाइट पैंट पहने पोज़ किया!
घर में राखी का सपोर्ट करने आए विन्दू भी पार्टी में थे!
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें