शाहिद, ऋतिक और कृति समेत जियो इवेंट पर इन सितारों ने जमाई महफिल
जियो के इवेंट में सितारों ने जमकर रंग जमाया, ऋतिक, आमिर, कृति, सान्या समेत तमाम सितारें ने शिरकत की है और सब गजब लग रहे थे

बीती रात जियो स्टूडियोज ने दस बीस नहीं बल्कि पूरी 100 फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान किया। इसके लिए मुंबई में काफी बड़ा इवेंट रखा गया था। इस मौके पर एक से बढ़कर एक सितारों ने महफिल में रंग जमाया। ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, कृति सेनन और आमिर खान समेत तमाम स्टार्स ने अपने अपने जलवे दिखाए। सभी काफी फैशनेबल दिख रहे थे। इन सितारों को यहां देखिए।
Updated : April 13, 2023 07:34 AM IST
Please Subscribe us OnGoogle News