अपनी ही को-स्टार्स से शादी कर चुके हैं ये साउथ के सितारे, पर एक का हो गया तालाक
बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी अपने को-स्टार्स से शादी कर चुके हैं ये सितारे

अकसर आपने बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री में देखा होगा कि स्टार्स अपने ही को-स्टार्स से शादी कर लेते हैं। लेकिन ये चलन साउथ इंडस्ट्री में भी है। यश से लेकर महेश बाबू समेत कई साउथ के स्टार्स ने अपनी ही को स्टार से शादी की है। हालांकि इनमें एक कपल ऐसा है कि जो अब अलग हो चुका है। जी हां, हम यहां सामंथा रुथ प्रभू और नागा चैतन्य की बात कर रहे हैं। लेकिन बाकियों की शादी परफेक्ट रही है।
Updated : January 30, 2023 04:12 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News