टीआरपी लिस्ट: 'अनुपमा' के जबड़े से नंबर वन की गद्दी छीनने में जुटा 'गुम है किसी के प्यार में', इमली ने चलाया जादू

    टीआरपी लिस्ट: 'अनुपमा' के जबड़े से नंबर वन की गद्दी छीनने में जुटा 'गुम है किसी के प्यार में', इमली ने चलाया जादू

    साल के दसवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार फिर अनुपमा ने टीआरपी में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'इमली' जैसे शोज ने फैंस को दिल जीत लिया है।