टीआरपी लिस्ट: गुम है किसी के प्यार में ने टॉप 5 में मचाया गदर, अनुज ने डूबोई 'अनुपमा' की लुटिया
साल के 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट रिलीज सामने आ गई है। इस बार फिर 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'इमली' जैसे शोज ने अपनी पोजिशन बना ली है।

साल 2023 के 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार टीआरपी लिस्ट में खास उलटफेर नहीं देखने को मिल रहा है। इस बार टीआरपी लिस्ट अनुपमा नंबर वन बना हुआ है। इसके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'इमली', और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज टॉप 5 में हंगामा मचा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि टॉप 5 में किन किन शोज को पोजिशन मिली है।
Updated : March 23, 2023 05:07 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News