Jogira Sara Ra Ra review: फीकी है नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नेहा शर्मा की फिल्म, देखकर कहेंगे- कुछ भी
जोगीरा सारा रा रा
जोगीरा सारा रा रा कहानी है जोगी और डिंपल की, जिनका आपस में कोई मेल नहीं है लेकिन परिस्थितियों के चलते दोनों की बात शादी तक पहुंच जाती है लेकिन दोनों शादी करना नहीं चाहते हैं। इनकी पूरी परिस्थितियां कॉमेडी से भरपूर होती है जिसकी वजह से फिल्म में आपका मन लगा रहेगा।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। एक बार फिर वो अपनी एक्टिंग से सबको लुभाने के लिए तैयार हैं और इस बार उनका साथ दिया है एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने। नवाज और नेहा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा 26 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर से तो साफ हो गया था कि फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। लेकिन वाकई में क्या ये फिल्म हंसा पाई है और क्या इसमें नवाजुद्दीन और नेहा का रोमांस नजर आया है? आइए इस रिव्यू में जानते हैं।
फिल्म की कहानी?
फिल्म में जोगी प्रताप (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) हैं जो अपने दोस्त के साथ मिलकर एक इवेंट कंपनी चलाता है, जो शादी वगैरह का सारा काम देखती है। शादी के इवेंट में ही उन्हें डिंपल चौबे (नेहा शर्मा) नाम की लड़की मिलती है। वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने के लिए बरेली आई होती है लेकिन उसका बॉयफ्रेंड ही उसे छोड़कर भाग जाता है। अब लखनऊ में डिंपल के घर पर उसकी शादी तय कर दी जाती है और शादी में इवेंट का काम जोगी को मिलता है। लेकिन डिंपल जोगी को इस बात के लिए राजी कर लेती है कि उसे उसकी शादी तुड़वानी है और बस यहीं से पूरी फिल्म की कहानी शुरू हो जाती है।
जोगी शादी तुड़वाने के लिए हर पैतरें अपनाता है। शादी टूट भी जाती है लेकिन ट्विस्ट ये है कि एक दूसरे को ना चाहते हुए भी जोगी और डिंपल को शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है और फिर दोनों अपनी शादी तुड़वाने की प्लानिंग में जुट जाते हैं। इस बीच कहानी में कई साइड कैरेक्टर्स की भी अपनी अपनी भूमिकाएं हैं। आखिरकार जोगी और डिंपल की शादी होती या नहीं, इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म में क्या अच्छा?
जोगीरा सा रा रा में बीच बीच में आनी वाली पंच लाइन और कॉमेडी सीन्स काफी अच्छे हैं। जिसकी वजह से आपको फिल्म देखने का मन करता रहेगा। नवाज के अलावा साइड कैरेक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है। जैसे संजय मिश्रा, मिमोहा चक्रवर्ती, जरीना वहाब, यशवंत चटर्जी।
कहां है कमी?
जोगीरा सा रा रा कहानी के मामले में तो एकदम फिसड्डी है। अगर आप दिमाग घर पर रखकर जाएं तो ही इस फिल्म को देख पाएंगे, वरना बीच बीच में आपके मुंह से निकलेगा कुछ भी। फिल्म के गाने बड़ा टॉर्चर करने वाले हैं। पहना गाना छोड़कर जब भी गाना आएगा आपको उठकर भागने का मन कर जाएगा। चूंकि पहले गाने से भूमिका बंध रही है, वरना आप उसे भी बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। कुशन नंदी ने फिल्म को कॉमेडी और रोमांस के कॉम्बिनेशन को बिठाने की कोशिश तो की है लेकिन डायरेक्टर रोमांस तो बिल्कुल नहीं ला पाएं हैं। कॉमेडी सिर्फ बीच बीच में ही हो पाई है और कहानी साफ दिखते हुए भी कुछ भी लगती है।
तो कुल मिलाकर आप तभी ये फिल्म देखने जाएं, अगर आपको घर से बाहर निकलना है। वरना अगर आपको हाल ही में रिलीज हुई कोई कॉमेडी फिल्म देखनी है आप नेटफ्लिक्स पर आई कटहल देख सकते हैं। जोगीरा सा रा रा को सिर्फ उसके बीच बीच में आए पंच ही बचा पाते हैं। वरना फिल्म बहुत फीकी और कुछ लगती है।