‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ रिव्यू: टॉम हॉलैंड की ज़ोरदार परफॉरमेंस पर टिकी सॉलिड MCU फिल्म, जिसके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं हैं!

4.0

‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’

इंग्लिश (2021)

कास्ट: टॉम हॉलैंड, बेनेडिक्ट कंबरबैच, ज़ेन्डाया, जैकब बैटलॉन

'स्पीाडर-मैन फ़ार फ्रॉम होम' में मिस्टीरियो ने मरते-मरते पीटर पार्कर स्पाइडर-मैन की असली पहचान लोगों के सामने खोल दी थी। पहचान खुलने से पीटर के लिए नई दिक्कतें पैदा होनी शुरू हो गई हैं और वो इन्हें जल्द से जल्द ख़त्म कर देना चाहता है, जिसके लिए वो डॉक्टर स्ट्रेंज से मदद लेता है। मगर मदद का मलीदा हो जाता है और समस्या के इलाज की बजाय आ जाते हैं नए बवंडर! क्या इनके लिए तैयार है पीटर??? 

‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ रिव्यू: टॉम हॉलैंड की ज़ोरदार परफॉरमेंस पर टिकी सॉलिड MCU फिल्म, जिसके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं हैं!
Updated : December 16, 2021 01:39 PM IST