कैप्टेन मार्वल रिव्यू: एवेंजर्स के ओरिजिन की ये कहानी बेस्ट तो नहीं पर बढ़िया ज़रूर है !

    3.0
    कैप्टेन मार्वल रिव्यू: एवेंजर्स के ओरिजिन की ये कहानी बेस्ट तो नहीं पर बढ़िया ज़रूर है !
    Updated : March 06, 2019 11:35 AM IST

    एवेंजर्स एंगगेम का इंतज़ार कर रहे हैं फैन्स के लिए मार्वल स्टूडियोज कैप्टेन मार्वल के रूप में तोहफा लेकर आया है। एवेंजर्स के ओरिजिन की ये कहानी आपके लिए कुछ ऐसी कड़ियों को जोड़ना है, जो बहुत ज़रूरी है। ये कहानी है वीयर्स उर्फ़ कैरोल उर्फ़ कैप्टेन मार्वल की, जो खुद अपने अस्तित्व की तलाश कर रही है। वीयर्स स्पेस में हाला नाम के प्लेनेट पर क्री प्रजाति के एलियंस के साथ रहती है और अपने पास्ट को भुला चुकी है। वीयर्स बेहद ताकतवर है लेकिन उनकी शक्तियां उसे कैसे मिली और उसके सपनों में उसे कौन दिखाई देता है वो उसे नहीं पता।

    एक मिशन के दौरान पकड़ने के बाद भागदौड़ में वीयर्स, प्लेनेट सी-53 यानी पृथ्वी पर पहुँच जाती है। पृथ्वी पर आकर उसकी मुलाकात होती है निक फ्यूरी से जो शील्ड (S.H.I.E.L.D) एजेंट है और सिक्योरिटी के लिए काम करता है। पृथ्वी ही वो जगह है जहाँ वीयर्स यानी कैप्टेन मार्वल को अपनी जिंदगी की सच्चाई पता चलेगी और उसकी पूरी दुनिया बदल जाएगी।

    फिल्म में एक्ट्रेस ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वल का किरदार निभाया है और वे काफी अच्छी है। निक फ्यूरी के किरदार में एक्टर सैमुएल एल जैक्सन बढ़िया काम कर रहे हैं। इनके अलावा एक्टर जूड लॉ, ली पेस, लाशाना लिंच, बेन मेंडेलसन और बाकि सभी ने बढ़िया काम किया है। डायरेक्टर एना बोडेन ने अच्छा काम किया है, ये फिल्म फनी है और आपको एक्टर्स की केमिस्ट्री अच्छी भी लगेगी। लेकिन फिर भी इसमें थोड़ी बहुत कमी है। 

    कैप्टेन मार्वल के अतीत से आपको ज्यादा ख़ास रूबरू नहीं करवाया गया है, जिससे आपको शायद उसकी भावनाओं के साथ जुड़ने में दिक्कत हो। इसके अलावा फिल्म में एक्शन थोड़ा सा ढीला है। फिल्म के VFX बढ़िया है। हालाँकि कहानी हमेशा कि तरह ही है - कैसे एक इन्सान/एलियन को पता चला कि वो असल में क्या है।

    एवेंजर्स की शुरुआत और आगे की कहानी को ये फिल्म बहुत अच्छे से जोड़ती है। एवेंजर्स की शुरुआत कैसे हुई, कैसे निक फ्यूरी दूसरे एवेंजर्स की तलाश में निकले और धरती से बाहर की दुनिया से जुड़े ये सब आपको इस फिल्म में जानने को मिलेगा, जो कि बेहद दिलचस्प है। फिल्म का बैकग्राउंड काफी बढ़िया है। कैप्टेन मार्वल आपको कभी हार ना मानने और हमेशा लड़ते रहने की सीख भी देती है। तो अगर आप मार्वल फैन हैं तो ये फिल्म ज़रूर देखें और अगर नहीं है तो इस फिल्म से अपना मार्वल मूवीज का सफ़र शुरू करना आपके लिए अच्छा होगा।