Ganapath Review: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की बेतुकी कहानी को दोबारा देखने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे आप

    1.5

    गणपत

    टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत आज थिएटर में दस्तक दे चुकी है ! इस फिल्म से उम्मीदें थीं लेकिन कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को निराश कर दिया है!

    Director :
    • विकास बहल
    Cast :
    • टाइगर श्रॉफ,
    • कृति सेनन,
    • अमिताभ बच्चन,
    • गौहर खान
    Genre :
    • एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर
    Language :
    • हिंदी
    Ganapath Review: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की बेतुकी कहानी को दोबारा देखने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे आप
    Updated : October 20, 2023 05:29 PM IST

    टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ सालों से एक हिट की तलाश में हैं। लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद 'गणपत' से उम्मीदें थीं। ट्रेलर देखने के बाद लगा था हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक और धमाका होने वाला है। लेकिन गणपत देखने के बाद उम्मीदें बुरी तरह से टूट गई हैं। इस फिल्म में एक्शन तो जबरदस्त मिलेगा, लेकिन बहुत सारी कहानियों के बीच फिल्म की क्या कहानी ये ढूंढना मुश्किल होगा! फिल्म में एक्शन है फिर फेक लव एंगल है, फिर गरीबों की बस्ती है और फिर एक्शन है फिर रोमांस है और फिर एक्शन है! बस कहानी नहीं है!

    टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत देखने के बाद दिल और मन उतना ही खाली हो गया है जितना की थिएटर था। फिल्म की शुरुआत बेहद ही ख़राब VFX के बाद एक गरीब बस्ती से होती है। बताया जाता है कि कैसे अमीर, गरीबों का खून चूस कर और अमीर होते गए और गरीब के पास तो खाने को ही नहीं बचा। अब ऐसे में अमिताभ बच्चन का किरदार गरीबों को उम्मीद देता है कि उनका गणपत आएगा जो उनके लिए लड़ाई लड़ेगा। ये कहानी कुछ हद तक आपको KGF की सस्ती कॉपी लगेगी। लेकिन गणपत यानी टाइगर का जन्म गुड्डू के किरदार में होता है। रईसी, लड़कियां और फाइट देख कर पला बड़ा हुआ गुड्डू अपनी असली पहचान नहीं जानता। कहानी में ट्विस्ट आता है जो ऑडियंस को कनेक्ट कर पाने में फेल हुआ है। आगे कृति सेनन की एंट्री तो धांसू होती है लेकिन एक्ट्रेस अपना ये मैजिक आगे तक चला पाने में फेल हो जाती हैं। फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए हर दूसरे सीन में एक्शन और बिना मतलब वाला रोमांस डाल दिया जाता है।

    गणपत बहुत सारी कमियों से बनी फिल्म है जिसे दोबारा देखने के लिए हिम्मत लगेगी। डायरेक्टर विकास बहल पहले शानदार फ़िल्में बना चुके हैं। लेकिन इस फिल्म को बनाते समय उन्होंने बारीकियों पर ध्यान नहीं दिया है। VFX का इस्तेमाल कमियों को उजाकर कर रहा है। टाइगर श्रॉफ की ओवरएक्टिंग, ओवरएक्शन फिल्म को ले डूबा है। कृति सेनन एकाध एक्शन सीन में कमाल लगी हैं। लेकिन कहानी में उनका ज्यादा रोल नहीं है। फिल्म में जबरदस्ती का म्यूजिक, डिजिटल दुनिया के बीच गरीबों के लिए गणपत का बदला ऑडियंस को बोर देता है। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को मेरी तरफ से पांच में से डेढ़ स्टार्स।

    Tags