Jaane Jaan Review: करीना कपूर, विजय वर्मा की परफॉरमेंस पर भारी पड़े जयदीप अहलावत, शानदार फिल्म

    4.0

    जाने जान

    जाने जान एक जापानी किताब पर बेस्ड फिल्म है जिसमें एक मर्डर हो जाता है! इस मर्डर केस को विजय वर्मा का किरदार सुलझाने की कोशिश करता है! सस्पेक्ट करीना कपूर और जयदीप अहलावत कहानी को गुमराह करते हैं !

    Director :
    • सुजॉय घोष
    Cast :
    • करीना कपूर खान,
    • जयदीप अहलावत,
    • विजय वर्मा
    Genre :
    • बॉलीवुड, क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर
    Language :
    • हिंदी
    Platform :
    • नेटफ्लिक्स
    Jaane Jaan Review: करीना कपूर, विजय वर्मा की परफॉरमेंस पर भारी पड़े जयदीप अहलावत, शानदार फिल्म
    Updated : October 20, 2023 05:29 PM IST

    करीना कपूर के 41 वें जन्मदिन पर आज उनकी सबसे शानदार फिल्म जाने जान प्रीमियर हुई है। इस महीने की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे देखने के बाद करीना, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की तिकड़ी देखने का इंतजार हो रहा था। आज ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो चुकी है और खूब तारीफें बटोर रही है।

    फिल्म के जापानी किताब पर बेस्ड है। लेकिन इसे इंडियन ऑडियंस के हिसाब से फिल्माया गया है। डायरेक्टर सुजॉय घोष ने पुराने गानों का इस्तेमाल किया है जो आपको उस दौर से जोड़ देंगे। अब कहानी की बात करते हैं जिसका अंदाज़ा ट्रेलर देखने के बाद लग ही गया होगा। फिल्म माया डिसूजा नाम की महिला पर बेस्ड है जिसका किरदार करीना ने निभाया है। माया अपनी बेटी का पालन अकेले एक कैफ़े चला कर करती है। माया के पड़ोसी नरेन के किरदार में जयदीप अहलावत इस फिल्म की जान हैं। नरेन को अपनी पड़ोसी माया से प्यार हो जाता है। लेकिन इसका इज़हार नहीं कर पाता। इसी दौरान माया का पति अचानक कहानी का हिस्सा बन जाता है और उसका मर्डर हो जाता है। जांच पड़ताल में जुटे पुलिस ऑफिसर करण के किरदार में विजय वर्मा अपना तेज दिमाग तो चलाते हैं लेकिन सही विक्टिम को नहीं ढूंढ पाते। कहानी का अंत सबकी उम्मीदों से अलग है जो आपको हैरान कर देता है। कहानी सस्पेंस और मज़ेदार ट्विस्ट से भरी है जो आपकी सोच से बहुत अलग है।

    अब परफॉरमेंस की बात करते हैं। पूरी फिल्म में सिर्फ तीन चेहरों पर ही फोकस किया गया है। कहानी करीना कपूर से शुरू होती है। उन्हें एक सिंगल और जिम्मेदार माँ के रूप में दिखाया गया है। करीना के फैंस उन्हें इस तरह के रोल में देख कर खुश जरुर होंगे। उन्होंने अपने हर सीन में जान डाल दी है। वहीं विजय वर्मा एक एक चालाक पुलिस ऑफिसर के किरदार में है। किरदार शानदार निभाया है। लेकिन जयदीप अहलावत का किरदार कोई दूसरा एक्टर शायद नहीं निभा सकता था। उन्हें बीच में कराटे परफोर्म करते देखा जाता है। विजय वर्मा के साथ उनके सीन, उनला लुक और किरदार में घुस जाने का जो अंदाज़ वो पसंद आएगा। जयदीप के किरदार नरेन ने फिल्म की कहानी को पलट कर रख दिया है। उम्मीद है इसका दूसरा पार्ट भी बनाया जाया। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स।