The Archies Review: स्टारकिड सुहाना खान, अगस्त्या नंदा पर भारी पड़ा ये साइड एक्टर, नहीं मिला स्क्रीन टाइम
द आर्चीज़
द आर्चीज़ एक कॉमिक पर बेस्ड फिल्म है! फिल्म में रिवरडेल नाम की जगह का ज़िक्र है जिसे 17 साल के बच्चे बचाने की कोशिश करते हैं! इस फिल्म में दोस्ती, लवस्टोरी सब है! बस कुछ सीन्स बोर करते हैं!
- जोया अख्तर
- सुहाना खान,
- अगस्त्य नंदा,
- ख़ुशी कपूर,
- वेदांग रैना,
- मिहिर आहूजा,
- अदिति डॉट,
- युवराज मंदा
- कॉमिक बेस्ड फिल्म, ड्रामा, रोमांस
- हिंदी
- नेटफ्लिक्स
गली बॉय जैसी शानदार फिल्म बनाने वाली जोया अख्तर लंबे समय से बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टारकिड जैसे सुहाना खान, अगस्त्या नंदा, ख़ुशी कपूर को फिल्मों में लॉन्च करने को लेकर खबरें थीं। हालांकि, इस फिल्म में कई और भी नए एक्टर्स हैं जिन्हें स्टारकिड की वजह से इग्नोर किया गया है। जोया अख्तर अपने बचपन की पॉपुलर कॉमिक द आर्चीज़ के किरदारों को असल जिंदगी में दिखाना चाहती थीं। ये फिल्म बन कर तैयार है और कुछ हद तक बोर करती है।
फिल्म इंग्लिश कॉमिक पर बेस्ड। वेरोनिका के किरदार में सुहाना खान हैं जो एक रईस पिता की बेटी हैं। अगस्त्या नंदा के नाम ये फिल्म है वही हैं एंड्रू आर्चीज़, ख़ुशी कपूर ने निभाया है बेटी कूपर का किरदार जो समझदार है, इमोशनल है। साइड रोल में वेदांग रैना रेगी मेंटल के किरदार में हैं। मिहिर आहूजा जुगहेड, इथल के किरदार में अदिति डॉट हैं और डिल्टन के किरदार में हैं युवराज। इस फिल्म की कहानी ट्रेलर और टीज़र में जितनी दिखाई गई है बस उतनी ही है। रिवरडेल नाम की जगह पर रहने वाले ये सभी किरदार अपने फेवरेट ग्रीन पार्क को बचाने के लिए शहर के लोगों का सिग्नेचर लेते हैं और हरे-भरे अपने पार्क को बचा लेते हैं।
इस फिल्म की शुरुआत में लगेगा कि आप कोई म्यूजिकल ड्रामा देख रहे हैं। क्योंकि हर कुछ मिनट में एक गाना और एक शानदार डांस परफॉरमेंस आपके सामने होगी। कुछ बोरिंग सीन्स होंगे इन्हें आप स्किप कर आगे बढ़ना ज्यादा पसंद करेंगे। आर्चीज की डबल डेट वाली लव स्टोरी होती है। हर जगह बस स्टारकिड नज़र आते हैं। साइड रोम में रेगी का किरदार निभाने वाले वेदांग आपको अच्छे लगने लगेंगे। लेकिन फिर डायरेक्टर को याद आएगा कि वो सुहाना, अगस्त्या जैसे स्टारकिड नहीं और फिर सारा फोकस स्टारकिड पर चला जाता है।
ये फिल्म अच्छी है सिर्फ टार्गेटेड ऑडियंस के लिए। 1964 में स्कूल के बच्चों की जिंदगी कैसी होती थी ये दिखाया गया है। आउटफिट्स से लेकर बॉडी लैंग्वेज, खूबसूरत सीन, फ्लावर्स से लदी साइकल पर खूबसूरत ख़ुशी, अगस्त्या का म्यूजिक और दोस्ती। सब खास लगेगा। सीनरी खूबसूरत है। कुछ जगह पर बहुत कुछ बनावती लग सकता है। लेकिन 1964 के वर्ल्ड को दिखाना इतना भी आसान नहीं था। इन नए एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के साथ स्केटिंग, डांसिंग पर खूब मेहनत की हो वो फिल्म में जरुर नज़र आएगा। बाकी जैसे मैंने कहा कि ये नेटफ्लिक्स की फिल्म हर किसी को पसंद नहीं आने वाली है तो पसंद के हिसाब से देखना शुरू करें। मेरी तरफ से जोया अख्तर की इस मेहनत से बनी फिल्म द आर्चीज़ को 5 में से 2 स्टार्स।